Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

WhatsApp पर अब इतना डेटा ही हो पाएगा बैकअप, कंपनी बदलने वाली है ये नियम

1 वर्ष पहले 26

WhatsApp chat Backup: वॉट्सऐप और गूगल, चैट बैकअप के नियम में बदलाव करने वाली है. जल्द आप एक सीमित डेटा को ही बैकअप कर पाएंगे.

WhatsApp and Google will stop offering unlimited storage quota for WhatsApp backups WhatsApp पर अब इतना डेटा ही हो पाएगा बैकअप, कंपनी बदलने वाली है ये नियम

वॉट्सऐप ( Image Source : Pixabay )

WhatsApp Update: वॉट्सऐप और गूगल जल्द चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज कोटा को खत्म करने वाले हैं. वर्तमान में आप वॉट्सऐप पर कितना भी डेटा बैकअप कर सकते हैं लेकिन जल्द कंपनी इसे 15GB तक ही सीमित करने वाली है. यानि जितनी स्टोरेज आपके गूगल अकॉउंट में होगी, आप केवल उतना हो डेटा इसमें बैकअप कर पाएंगे. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. फिलहाल कंपनी ने इस विषय में लोगों को इन-ऐप अलर्ट देना शुरू कर दिया है और WhatsApp Help Center पर भी इस विषय में अपडेट दिया गया है. 

इस बदलाव ने उन यूजर्स को नुकसान होगा जिनका डेटा 15GB से ज्यादा रहता है और वे मीडिया, मैसेज आदि सभी को रेग्युलरली बैकअप करते हैं. इससे बचने के लिए आप चाहे तो गूगल वन का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. कंपनी 1.99 डॉलर में आपको 100GB का स्टोरेज प्रदान करती है. अगर आप बिना पैसे खर्च किए अपने गूगल अकाउंट में स्पेस बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बेकार की फाइल्स को हटाना होगा.

इस तरह डेटा साइज को कर सकते हैं कम 

  • आप वॉट्सऐप में Disappearing Messages फीचर को ऑन कर सकते हैं, इससे आपका बैकअप साइज ज्यादा नहीं बढ़ेगा.
  • समय-समय पर अपने वॉट्सऐप मैसेजेस को रिव्यु और मीडिया को क्लीन करते रहे.
  • मीडिया ऑटो डाउनलोड सेटिंग को भी आप बदल सकते हैं ताकि बैकअप साइज ज्यादा बड़ा न हो.

इसके अलावा, मेटा अपने पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आई है, जिसमें अब वॉट्सऐप यूजर्स एक साथ 128 मेंबर वाले ग्रुप में लाइव बातचीत कर सकेंगे. वॉट्सऐप का ये फीचर अभी तक बीटा वर्जन पर टेस्टिंग फेस में चल रहा था, जिसे अब मेटा ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है

यह भी पढ़ें:

Samsung ने पेश किया Gauss AI, जानिए क्या कुछ कर सकता है ये टूल 

Published at : 15 Nov 2023 08:22 AM (IST) Tags: Tech news WhatsApp हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article