हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीWhatsApp पर पुलिस का बड़ा एक्शन, इस मामले में FIR दर्ज, नोडल अधिकारी और निदेशकों के नाम भी शामिल
एक गंभीर मामले की जांच के दौरान 17 जुलाई को WhatsApp को ई-मेल के जरिए नोटिस जारी किया गया था और जरूरी जानकारी देने के लिए कहा था. कई बार रिक्वेस्ट के बाद भी WhatsApp की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 30 Sep 2024 07:21 AM (IST)
WhatsApp पर पुलिस का बड़ा एक्शन
WhatsApp News: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं. हाल के दिनों में इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर कई लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर दिए गए हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने WhatsApp पर कड़ी कार्रवाई की है. गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी नहीं देने पर WhatsApp निदेशकों और नोडल अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
WhatsApp ने नहीं दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, एक गंभीर मामले की जांच के दौरान 17 जुलाई को WhatsApp को ई-मेल के जरिए नोटिस जारी किया गया था और जरूरी जानकारी देने के लिए कहा था. कई बार रिक्वेस्ट के बाद भी WhatsApp की तरफ से कोई जवाब नहीं आया और न ही पुलिस को कोई जानकारी दी गई. शनिवार को गुरुग्राम के साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस स्टेशन में WhatsApp के निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ धारा 223 (ए), 241, 249 (सी) बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
WhatsApp ने किया कानून निर्देशों का उल्लंघन
पुलिस के अनुसार, देश के मौजूदा कानूनों के तहत WhatsApp जरूरी कानूनी जानकारी देने के लिए बाध्य है. बावजूद इसके WhatsApp मैनेजमेंट ने इस गंभीर मामले में कोई जानकारी नहीं दी और कानून निर्देशों का उल्लंघन किया है. बता दें कि WhatsApp और अन्य ऐप्स से साइबर ठगी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. इसमें फाइनेंस, जॉब समेत कई अन्य तरीके शामिल हैं. कई बार लोगों को डिजिटल अरेस्ट भी किया जाता है. सरकार इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम भी उठा रही है. यहां तक कि साइबर ठग WhatsApp और अन्य ऐप्स की मदद लेकर लोगों को चूना लगा रहे हैं और बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
टाइम ट्रैवल कराएगा Google, दिखेगा आपके आसपास का 20 साल पुराना नजारा, ऐसे कर सकते हैं यूज
Published at : 30 Sep 2024 07:21 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
मुस्लिम ब्रदरहुड की 'निकली हवा', सऊदी प्रिंस सलमान ने कहा- फिलिस्तीन की मुझे परवाह नहीं, हुआ बवाल
गीले मैदान ने बिगाड़ा कानपुर टेस्ट का खेल, जानें भारत के किस स्टेडियम में बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम
WhatsApp पर पुलिस का बड़ा एक्शन, इस मामले में FIR दर्ज, नोडल अधिकारी और निदेशकों के नाम भी शामिल
लड्डू में चर्बी वाले घी पर इधर मचा बवाल, उधर तिरुपति बालाजी पहुंच गए CJI चंद्रचूड़
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार