WhatsApp: वॉट्सऐप ने एक नया फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को और एनहान्स करने के लिए जारी किया है. नए फीचर के तहत अब आपकी आवाज का कोई गलत फायदा नहीं उठा पाएगा.
वॉट्सऐप ( Image Source : WhatsApp )
WhatsApp View Once Feature: वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी को और बढ़ाने के लिए 'व्यू वन्स' फीचर को वॉइस नोट के लिए भी जारी कर दिया है. यानि अब ऑडियो नोट को भी आप केवल एक बार सुनने के लिए सेट कर सकते हैं. इससे फायदा ये होगा कि आपकी आवाज को कोई आगे फॉरवर्ड या गलत तरीके से यूज नहीं कर पाएगा. कंपनी ने व्यू वन्स फीचर 2021 में फोटो और वीडियो के लिए जारी किया था. इसके बढ़ते इस्तेमाल और इम्पोर्टेंस को देखते ही अब कंपनी ने ये फीचर वॉइस नोट के लिए भी जारी कर दिया है.
वॉइस नोट को व्यू वंस पर सेट करने के लिए आपको ऐप को अपडेट करना होगा. अपडेट करने के बाद जब आप वॉइस नोट रिकॉर्ड करेंगे को इसके बाद आपको इसे व्यू वन्स पर सेट करने का ऑप्शन मिलेगा, जैसा फोटो और वीडियो के लिए मिलता है. ये फीचर तब खासकर ज्यादा काम आएगा जब आप उच्च इम्पोर्टेन्ट किसी के साथ डिसकस कर रहे हों. ये चाहे आपकी निजी बातें हो या ऑफिस का कोई प्रोजेक्ट.
जल्द मिलेगा ये फीचर
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है. जल्द आप वॉट्सऐप में हाई रेजोल्यूशन वाली फोटो और वीडियो को स्टेटस के रूप में सेट कर पाएंगे. यानि कंपनी आपको ऑरिजिनल क्वालिटी में इन्हें शेयर करने का ऑप्शन देगी. इसके लिए आपको एक HD बटन का ऑप्शन टॉप बार में स्टेटस के अंदर दिखेगा. डिफॉल्ट रूप से फोटो लो क्वालिटी में ही अपलोड होगी जिसे आप HD में बदल पाएंगे. ध्यान दें, फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है जिसे कंपनी आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
5400 mAh की बैटरी और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 5 Pro, कीमत इतनी है