WhatsApp update: वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है जो आने वाले समय में यूजर्स के स्टेटस सेट करने के एक्सपीरियंस को आसान बनाने वाला है. जानिए क्या है अपडेट.
वॉट्सऐप में जल्द मिलेगा नया फीचर ( Image Source : Pixabay )
WhatsApp Upcoming Feature: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम रही है. दुनियाभर में कंपनी के 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. यूजर्स एक्सपीरियंस को रीच और बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर ऐप में अपडेट और बदलाव करती है. इस बीच कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जो फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. दरअसल, वॉट्सऐप, ऐप में स्टेटस सेट करने के लिए 2 नए ऑप्शन स्टेटस टैब के अंदर देने वाली है. वर्तमान में होता ये है कि हमे स्टेटस सेट करने के लिए स्टेटस टैब में जाकर कैमरा आइकॉन पर क्लिक करना होता और हम तब स्टेटस सेट कर पाते हैं. ये ऑप्शन बॉटम में हमे मिलता है.
नए अपडेट में कंपनी दो नए ऑप्शन status टैब के अंदर देने वाली है जहां यूजर्स को एक कैमरा आइकॉन और पेंसिल बटन टॉप राइट में देखने को मिलेगा. यहां से आप आसानी से स्टेटस को सेट कर पाएंगे. अगर आपको कोई मीडिया फाइल डालनी है तो आपको कैमरा आइकॉन पर क्लिक करना होगा और कोई टेक्स्ट शेयर करना है तो पेंसिल बटन पर क्लिक करना होगा. नए अपडेट के जरिए कंपनी स्टेटस शेयर करने के एक्सपीरियंस को आसान और बेहतर बनाने वाली है. फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है जिसे आने वाले समय में कंपनी सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.
अगर आप भी कंपनी के सभी नए फीचर्स पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.
इन फीचर्स पर भी चल रहा काम
वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जिसमें सबसे प्रमुख यूजरनेम फीचर है. इस फीचर की मदद से आप बिना कांटेक्ट नंबर के एक दूसरे को वॉट्सऐप में ऐड कर पाएंगे. यूजरनेम फीचर इंस्टाग्राम की तरह ही होगा जहां हर व्यक्ति का एक यूनिक नेम होगा. हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप में ईमेल लिंक और मल्टीअकाउंट फीचर का सपोर्ट दिया है. आप एक ही ऐप पर अब 2 अकाउंट चला सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ये 2 ब्राउजर चलाते हैं तो तुरंत अपडेट कर लें सिस्टम, इग्नोर करने पर हैक हो सकता है आपका कम्प्यूटर