हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटWomen's T20 World Cup 2024: सना फातिमा टूर्नामेंट छोड़कर लौटीं पाकिस्तान, घर पर हो गया बड़ा हादसा
Fatima Sana Pakistan: पाकिस्तान की क्रिकेटर फातिमा सना के पिता का निधन हो गया है. वे वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के लिए यूएई में थीं. लेकिन अब अपने घर कराची लौट रही हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 10 Oct 2024 04:49 PM (IST)
फातिमा सना, पाकिस्तान
Source : X
Fatima Sana Pakistan: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 को छोड़कर घर लौट गई हैं. फातिमा के के पिता का निधन हो गया है. वे खबर मिलते ही यूएई से कराची के लिए निकल गईं. पाकिस्तान को हाल ही में भारत के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. अब उसका अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. फातिमा की गैर मौजूदगी में मुनीबा अली को टीम की कमान सौंपी जाएगी. वे टीम की उपकप्तान हैं.
क्रिकबज की खबर के मुताबिक फातिमा के पिता का स्ट्रोक की वजह से निधन हुआ है. वे इसी वजह से यूएई से कराची लौट गई हैं. फातिमा के पिता के निधन के बाद टीम की खिलाड़ी भी दुखी हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी निदा डार ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया है. उनके साथ-साथ और भी प्लेयर्स ने पोस्ट शेयर की है.
पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान -
अगर वीमेंस टी20 विश्व कप में ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल देखें तो पाकिस्तान फिलहाल तीसरे नंबर पर है. उसने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक जीता है. उसे एक मैच में भारत ने हरा दिया था. पाकिस्तान के पास 2 पॉइंट्स हैं. ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर है. भारत ने 3 में से 2 मैच जीते हैं. एक मैच में हार का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया का भी यही आंकड़ा है.
मुनीबा संभालेंगी की पाकिस्तान की कमान -
फातिमा सना की गैरमौजूदगी में मुनीबा अली टीम की कमान संभालेंगी. वे पाकिस्तान की उपकप्तान है. पाकिस्तान का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला दुबई में शुक्रवार को खेला जाएगा.
نَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ, It’s very hard and saddened to hear the loss of your father😭 On behalf of the whole team, please accept our sincerest condolences 🤲You and your family are in our thoughts. Rip #fatimasana #rip @imfatimasana pic.twitter.com/ykkrWQTLWA
— Nida Dar (@CoolNidadar) October 10, 2024यह भी पढ़ें : Rafael Nadal Retirement: राफेल नडाल ने टेनिस से किया संन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच
Published at : 10 Oct 2024 04:35 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'कार्यकर्ताओं के घरों को तोड़ा जा रहा, बकरियों को चुरा रहे', इल्तिजा मुफ्ती का NC पर निशाना
दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार
दुर्गा पूजा पंडाल में सीटी बजाने वालों से चिढ़ी काजोल, गुस्से में बोलीं- कौन बजा रहा है?
राफेल नडाल को क्यों कहते हैं लाल बजरी का बादशाह?
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा