हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थWorkout Tips: किसी मशीन पर नहीं किया यकीन, रोजाना 20 मिनट की एक्सरसाइज और टोन हो गई बॉडी की हर मसल
वॉर्मअप की तरह ही किसी वर्कआउट में कूल डाउन एक्सरसाइज भी जरूरी है. इससे हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर बेहतर रहता है. इससे मांसपेशियों की जकड़न और दर्द भी कम करने में मदद मिलती है.
By : कोमल पांडे | Updated at : 26 Aug 2024 08:33 AM (IST)
बॉडी बनाने के लिए कौन सी कसरत करना चाहिए
Easy Workout For Tone Muscle : हेल्दी और फिट रहने के लिए वर्कआउट करना बेहद जरूरी होता है. वर्कआउट करने के लिए जिम या घर पर भारी-भरकम वेट उठाना पड़ता है. बहुत से लोग इससे ही बचने के लिए वर्कआउट नहीं करते हैं लेकिन अब अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे वर्कआउट के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसमें किसी तरह के मशीन की जरूरत नहीं पड़ती है और सिर्फ 20 मिनट देकर खुद को फिट बना सकते हैं. इसका नाम बॉडीवेट एक्सरसाइज ( Body Weight Workout) है, जिसे करना बेहद आसान है.
बॉडीवेट वर्कआउट का फायदा
अपनी बॉडी को मस्कुलर बनाने के लिए आप घर पर ही रोजाना 20 मिनट के लिए बॉडीवेट एक्सरसाइज कर सकते हैं. इस वर्कआउट से शरीर ऊपर से नीचे तक मजबूत बनता है. इससे फिटनेस भी जबरदस्त होती है. इसे कुछ पार्ट्स में बांटा गया है.
चार पार्ट्स में बांटा गया है वर्कआउट
इस वर्कआउट को चार भागों में बांटा गया है. इसमें वार्म-अप, सर्किट, बर्नआउट लैडर और कूल-डाउन शामिल है.
1. वॉर्मअप
हर एक्टिविटी को 20 सेंकेंड तक करें. वॉर्मअप को कम से कम 2 बार करें. सबसे पहले जंपिंग जैक, फिर इंचवर्म कंधे पर टैप करने के लिए फिर स्वैट करें.
2. सर्किट:
हर एक्टिविटी को 45 सेकंड तक करें। हर गतिविधि के बीच में 15 सेकंड के लिए आराम करें. पूरे सर्किट को कम से कम दो बार करें.
ब्लास्ट-ऑफ पुश-अप
नीचे झुक कर आगे धकेलना
पेंडुलम लंज
पर्वतारोही मोड़
पॉज़ स्क्वाट
प्लैंक अप टू फ्रॉगर
3. बर्नआउट लैडर
हर एक्टिविटी एक बार दोहराएं, फिर दो बार रिपीट करें और इसी तरह आगे बढ़ाते जाएं. 3 मिनट में जितना ऊपर जा सकते हैं, जाने की कोशिश करें.
टचडाउन जैक
पैंथर कंधे टैप
बर्पी
4. कूल डाउन
हर एक्टिविटी को 10 से 30 सेकंड तक करें. अगर आपके पास समय है तो इसे ज्यादा देर तक करें.
चाइल्ड पोज
अधोमुख श्वानासन
आगे की ओर मोड़ना
खड़े होकर क्वाड स्ट्रेच
कंधे का घेरा
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : बारिश में फूड पॉइजनिंग के दौरान इन गलतियों से बचें, वरना बिगड़ सकती है सेहत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 26 Aug 2024 08:33 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
कौन हैं वो भारतीय डॉक्टर जिनकी अमेरिकी में गोली मारकर कर दी गई हत्या, वजह हैरान कर देगी
महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता वसंतराव चव्हाण का निधन, इलाज के दौरान गई नांदेड MP की जान
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम को एक और झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया इस्तीफा
दिल्ली वालों पर अगले पांच दिनों तक मानसून रहेगा मेहरबान, क्या झूमकर बरसेंगे बदरा?
कुशाग्र राजेंद्र