होमलाइफस्टाइलहेल्थWorld Hepatitis Day 2024: हेपेटाइटिस से हो सकता है लिवर फेलियर, इस बीमारी के होते ही शरीर पर दिखते हैं ऐसे लक्षण
आजकल खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण लिवर से जुड़ी कई सारी बीमारी लोगों को अपना शिकार बना रही है. हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 27 Jul 2024 11:01 AM (IST)
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2024
आजकल के नौजवान को भी लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी का खतरा सता रहा है. आज हम बात करेंगे हेपेटाइटिस के कारण लिवर में किस तरह से इंफेक्शन बढ़ता है. हेपेटाइटिस के कारण लिवर में सूजन शुरू हो जाती है. एक समय के बाद लिवर फेलियर तक हो सकता है. यह कई दूसरी ऑटोइम्यून बीमारी के कारण भी हो सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेपेटाइटिस 4 तरह के होते हैं. हर तरह के हेपेटाइटिस एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. हेपेटाइटिस के कुछ मामले काफी ज्यादा गंभीर होते हैं. उस बीमारी के कारण लिवर डेमैज, लिवर फेलियर, सिरोसिस, लिवर कैंसर या मृत्यु का खतरा बढ़ता है. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' के मुताबिक पूरी दुनिया में 354 मिलियन (35.4 करोड़) लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित होते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 2024 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वायरल हेपेटाइटिस दुनियाभर में संक्रामक बीमारी से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है. हेपेटाइटिस से होने वाली मौतों की संख्या 2019 के 11 लाख से बढ़कर 2022 में 13 लाख पहुंच गई. इन मौतों में से 83 फीसदी हेपेटाइटिस बी की वजह से हुईं, जबकि 17 फीसदी हेपेटाइटिस सी की वजह से हुईं. दुनियाभर में हर रोज 3500 लोग हेपेटाइटिस बी और सी के संक्रमण से मर रहे हैं.
आखिर क्या है ये हेपेटाइटिस नाम की बीमारी
लिवर में किसी भी तरह की चोट या जलन को सूजन कहते हैं और यही सूजन जब लिवर में होती है तो उसे हेपेटाइटिस कहते हैं. हेपेटाइटिस कई कारणों से हो सकता है. इनमें से एक है वायरस. वायरस वाला हेपेटाइटिस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है. कुछ खास तरह के वायरस वाले हेपेटाइटिस तो शारीरिक संबंध बनाने से भी फैल सकते हैं.
लिवर हमारे शरीर का एक बहुत जरूरी अंग है. ये पोषक तत्वों को प्रोसेस करता है, खून को साफ करता है और इंफेक्शन से लड़ता है. जब लिवर में सूजन आ जाती है या वो किसी तरह से खराब हो जाता है तो उसका काम प्रभावित हो सकता है. शराब का ज्यादा सेवन, जहर, कुछ दवाइयां और कुछ बीमारियां भी लिवर में सूजन ला सकती हैं. लेकिन ज्यादातर मामलों में हेपेटाइटिस किसी वायरस की वजह से होता है.
हेपेटाइटिस के लक्षण:
लंबे समय तक रहने की स्थिति में हेपेटाइटिस के सामान्य लक्षणों में थकान, सूजन, दर्द, सूजन, वजन कम होना, टॉयलेट का गहरा रंग होना, मिट्टी के रंग का मल, पीलिया, वजन कम होना, कमजोरी और अन्य स्थितियां शामिल हैं जो किसी व्यक्ति के यकृत की स्थिति, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, आयु और इम्युनिटी पर निर्भर करती हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: एक इंसान से दूसरे इंसान में इन चीजों से फैलता है डेंगू, भूलकर भी ना करें ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 27 Jul 2024 10:58 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'INDIA' से अलग राह पर ममता, आज नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, इन नेताओं ने किया किनारा
'जनता मेरी सरकार का समर्थन करेगी क्योंकि...', विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिंदे का बड़ा दावा
स्टार गेंदबाज़ अचानक अस्पताल में हुआ भर्ती, श्रीलंका की बढ़ी मुश्किलें!
23 अगस्त को यूक्रेन जा सकते हैं PM मोदी, रूस से जंग के बीच पहला दौरा
उत्कर्ष सिन्हा