हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीX New Monetization Policy: एलन मस्क ने मोनेटाइजेशन पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव! क्रिएटर्स की इनकम पर आया ये अपडेट
X की तरफ से बदलाव उस समय आया है, जब कंपनी को विज्ञापनदाताओं के साथ बढ़ते तनाव का सामना करना पड़ रहा है. इसमें एक ग्रुप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शामिल है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 10 Oct 2024 05:33 PM (IST)
एलन मस्क ने मोनेटाइजेशन पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव!
X New Monetization Policy: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब यूजर्स की विज्ञापनों पर निर्भरता कम होगी. दरअसल, पहले क्रिएटर्स को उनके पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों से होने वाली कमाई का हिस्सा मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने अपनी रणनीति बदल दी है. क्रिएटर्स को भुगतान उनके कंटेंट पर X के प्रीमियम यूजर्स से मिलने वाले इंटरैक्शन के आधार पर दिया जाएगा.
X की तरफ से आया बदलाव
X की तरफ से बदलाव उस समय आया है, जब कंपनी को विज्ञापनदाताओं के साथ बढ़ते तनाव का सामना करना पड़ रहा है. इसमें एक ग्रुप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शामिल है. इस ग्रुप ने प्लेटफॉर्म का बहिष्कार किया था. इसका सीधा मतलब है कि क्रिएटर्स को अब उन पोस्टों के लिए भुगतान मिलेगा, जिन पर अधिक इंगेजमेंट आती है.
क्रिएटर के पेडआउट प्रतिशत में बदलाव होगा या नहीं, ये तय नहीं
हालांकि, X ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि क्रिएटर के पेडआउट प्रतिशत में बदलाव होगा या नहीं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पोस्ट पर इंगेजमेंट बढ़ने से भुगतान में वृद्धि हो सकती है, जिससे यूजर्स को केवल विज्ञापनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही अब क्रिएटर्स पहले से ज्यादा कमाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. बता दें कि इस मोनेटाइजेशन पॉलिसी में आगे और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
क्रिएटर्स की चिंता होगी दूर
एक्स की ये नई पॉलिसी उन क्रिएटर्स की चिंता दूर कर सकता है, जिन्होंने अपनी कमाई के हिस्से में कमी की शिकायत की थी. इसके अलावा, प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को कम विज्ञापन देखने को मिलते हैं. साथ ही प्रीमियम+ टियर पर बिलकुल भी विज्ञापन नहीं होते.
ये भी पढ़ें-
Published at : 10 Oct 2024 05:33 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी वालों को मिली तीन दिन की छुट्टी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
'भारत एक शांतिप्रिय देश', आसियान शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर कही ये बात
दुर्गा पूजा पंडाल में सीटी बजाने वालों से चिढ़ी काजोल, गुस्से में बोलीं- कौन बजा रहा है?
राफेल नडाल को क्यों कहते हैं लाल बजरी का बादशाह?
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा