Year Ender 2023 : सर्दियों के मौसम में गर्म पानी के लिए यूज किया जाता है. गीजर की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इस यूज करने के लिए आपको इंतजार नहीं करना होता.
गीजर ( Image Source : ABP Live )
Year Ender 2023 : आज के समय में सभी लोग आधुनिकता और कंफर्ट जोन चाहते हैं. इसके लिए टेक कंपनियों ने अलग-अलग जरूरत के गैजेट्स पेश किए हुए है. इसमें से एक गैजेट है गीजर, जो सर्दियों के मौसम में गर्म पानी के लिए यूज किया जाता है. गीजर की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इस यूज करने के लिए आपको इंतजार नहीं करना होता, बल्कि आप जैसे ही टैप खोलते हैं आपको गर्म पानी मिलना शुरू हो जाता है, जिससे आप नहा सकते हैं. आपको बता दें बाजार में गीजर के बहुत से ऑप्शन मौजूद है, लेकिन हम आपके लिए यहां कुछ चुनिंदा गीजर की जानकारी लेकर आए है, जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
AO Smith SDS-GREEN -025
ये गीजर पानी को जल्दी गर्म करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है, इसमें बीईई 5 स्टार सुपीरियर एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग दी गई है और ये बाजार में मौजूद गीजरों में से एक बेहतर गीजर है. इस गीजर में ब्लू डायमंड ग्लास लाइना वाला टैंक दिया है जो पानी को ज्यादा देर तक गर्म रखता है. साथ ही इसमें कठोर पानी के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिससे इसकी लाइफ आम गीजर से ज्यादा होती है. इस गीजर में आप एक बार में 25 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं. AO Smith SDS-GREEN -025 गीजर को आप 11,299 रुपये में खरीद सकते हैं.
V-Guard Divino 5
वी गार्ड का ये वॉटर गीजर 15 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है, जिसे BEE5 स्टार रेटिंग दी गई है और ये बिजली की बचत करने में माहिर है. इस गीजर में सेफ्टी के लिए 4 लेवल लिए गए है और ये मल्टी फंक्शन के साथ आता है. वी गार्ड के इस गीजर में आपको टेम्परेटर कंट्रोल करने का ऑप्शन भी मिलता है. V-Guard Divino 5 को आप इस समय केवल 7,199 रुपये में खरीद सकते हैं.
DIGISMART 15 LTR Storage 2 kva 5 Star Geyser
DIGISMART का 15 LTR स्टोरेज गीजर अपनी हाईटेक थर्मोस्टेट और शक्तिशाली इनर हीटिंग के लिए जाना जाता है. ये गीजर तेज और कुशलता से पानी को गर्म करता है. इस गीजर में जंग को रोकने के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं. DIGISMART इस गीजर में एक बार में 15 लीटर पानी गर्म किया जा सकता है. वहीं इसे फिलहाल आप केवल 3599 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
घर के बाहरी हिस्से में क्यों लगाया जाता है इन्वर्टर, क्या इसके फटने का होता है डर? जानिए हर छोटी बात
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.