Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Year Ender 2023: साल के सबसे खतरनाक पासवर्ड, जिन्हें क्रैक करने में नहीं लगा जरा भी टाइम

1 वर्ष पहले 21

Year Ender 2023: इंटरनेट यूजर्स अपने देश के नाम पर भी पासवर्ड रखते हैं, जैसे आप भारतीय है तो आपका पासवर्ड India@123 होगा. वहीं बहुत से लोगों ने 12345 जैसे पासवर्ड भी रखे हैं.

 साल के सबसे खतरनाक पासवर्ड, जिन्हें क्रैक करने में नहीं लगा जरा भी टाइम

सबसे कमजोर पासवर्ड ( Image Source : ABP Live )

Year Ender 2023:   साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है, इस महीने में साल भर की गतिविधियों की अलग-अलग जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाती है. इसीलिए हम आपके लिए इस साल के सबसे खतरनाक पासवर्ड की जानकारी लेकर आए है, जिन्हें क्रैक करने में बिलकुल भी समय नहीं लगा. ये पासवर्ड संख्या और अल्फाबेट से बनाएं गए हैं. इन पासवर्ड में कोई स्पेशल करेक्टर नहीं रखा गया और ये बहुत ही समान्य है, जिस वजह से इन्हें क्रैक करना बहुत आसान है.

देश के नाम पर रखते हैं यूजर्स पासवर्ड

इंटरनेट यूजर्स अपने देश के नाम पर भी पासवर्ड रखते हैं, जैसे आप भारतीय है तो आपका पासवर्ड India@123 होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तरीके के पासवर्ड रखने वालों की संख्या भी भारत सहित दुनिया में बहुत ज्यादा है. रिपोर्ट में पाया गया कि 'एडमिन' शब्द, जो संभवतः उन पासवर्डों में से एक है, जिन्हें लोग बदलने से नहीं घबराते, इस साल भारत और कई अन्य देशों में सबसे आम पासवर्डों में से एक बन गया है

'पासवर्ड' था पिछली साल टॉप पर

इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने 'पासवर्ड' को अपना पासवर्ड बनाया है. भारत में यूजर्स Pass@123 या Password@123 का यूज सबसे ज्यादा किया. इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्लेटफार्मों के लिए उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड के बारे में पता लगाने के लिए, शोधकर्ताओं ने विभिन्न चोरी करने वाले मैलवेयर द्वारा उजागर किए गए पासवर्ड के 6.6 टीबी डेटाबेस का विश्लेषण किया, जिसे विशेषज्ञ लोगों की साइबर सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा मानते हैं. सबसे डरावनी बात यह है कि पीड़ितों को यह एहसास भी नहीं हो सकता है कि उनका कंप्यूटर संक्रमित है. 

दुनिया के लगभग एक तिहाई (31 प्रतिशत) सबसे लोकप्रिय पासवर्ड पूरी तरह से संख्यात्मक अनुक्रमों से बने होते हैं, जैसे '123456789', '12345', '000000' और अन्य. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की वैश्विक सूची में 70 फीसदी पासवर्ड एक सेकंड से भी कम समय में क्रैक किए जा सकते हैं. शोधकर्ताओं ने बेहतर सुरक्षा के लिए प्रमाणीकरण के एक नए रूप के रूप में पासकीज़ का सुझाव दिया. स्मालाकिस ने कहा, यह तकनीक खराब पासवर्ड को खत्म करने में मदद करेगी, इससे उपयोगकर्ता अधिक सुरक्षित हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : 

पुराना एड्रॉयड फोन बेचने से पहले जान लीजिए ये बातें, फॉलो नहीं की तो होगा तगड़ा नुकसान

Published at : 06 Dec 2023 11:35 AM (IST) Tags: Tech news Passwords Year Ender 2023 हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article