हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीअगर सर्च की Google पर ये तीन चीजें तो पहुंच सकते हैं जेल! अभी जानें डिटेल्स
Google Search: आईटी नियमों (IT Rules) और सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप पब्लिक डोमेन पर नहीं कर सकते हैं या फिर इन्हें सर्च करना प्रतिबंधित है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 24 Aug 2024 06:45 PM (IST)
(गूगल पर नहीं सर्च करनी चाहिए ये तीन चीजें)
Source : Unsplash
Google Search: गूगल (Google) हर इंसान के सारे सवालों का जवाब देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल पर तीन चीजें सर्च करने पर आप जेल भी जा सकते हैं. जी हां, आज हम आपको ऐसे ही तीन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको सर्च करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. बता दें कि हमारे मन में जो भी आता है, वह हम गूगल पर सर्च कर लेते हैं. लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी हैं जिन्हें गूगल पसंद नहीं करता है.
क्या नहीं करना चाहिए सर्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटी नियमों (IT Rules) और सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप पब्लिक डोमेन पर नहीं कर सकते हैं या फिर इन्हें सर्च करना प्रतिबंधित है.
दरअसल, बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को गूगल पर सर्च करना यूजर को भारी पड़ सकता है. आपको बता दें कि गूगल पर बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को सर्च करना अपराध है और इसके लिए सख्त कानून भी बने हुए हैं. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाई हो सकती हैं. वहीं इस मामले में 5 से 7 साल तक की जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
बम बनाना
इसके अलावा गूगल पर बम बनाने के तरीकों को सर्च करना भी अपराध की श्रेणी में आता है. बता दें कि गूगल पर बम बनाने के तरीकों को सर्च करते हुए पकड़े जाने पर आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर भी आ सकते हैं. वहीं इस मामले में आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.
Hacking करने की तरकीब
गूगल पर हैकिंग करने के तरीके को सर्च करना भी अपराध माना जाता है. बता दें कि गूगल को हैकिंग करने के तरीकों को बताना पसंद नहीं है. गूगल पर हैकिंग के तरीके को सर्च करते हुए पकड़े जाने पर यूजर को जेल तक जाना पड़ सकता है.
ऐसे में इन सभी चीजों को गूगल पर सर्च करने से पहले आपको कई बार सोचना चाहिए. वहीं यह ऐसी चीजें हैं जिनसे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है. इसीलिए इन चीजों को गूगल पर सर्च करना प्रतिबंधित है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 24 Aug 2024 06:44 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'लोग मुझे याद न रखें', जानें इंदिरा गांधी ने राहुल से क्यों कही थी ये बात?
CM सुक्खू ने हिमाचल की आर्थिक बदहाली के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, केंद्र पर साधा निशाना
जब सुनील दत्त से मिलने पहुंचीं थी वहीदा रहमान, क्यों हक्के-बक्के रह गए थे एक्टर ?
पाकिस्तान में कैसे मिलती है नागरिकता, क्या कोई हिंदू भी कर सकता है आवेदन?
शशि शेखर