हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीअब DL के लिए नहीं देना होगा RTO में टेस्ट, सरकार ले आई ये नया नियम, जानें पूरा प्रोसेस
Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2024 से कुछ नियमों में बदलाव किया है. इस बदलाव को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा किया गया था.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 18 Aug 2024 01:41 PM (IST)
(डीएल बनवाने के लिए नया नियम)
Source : Unsplash
Driving Licence: देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना काफी मुश्किल होता है. लोगों का मानना है कि ड्राइविंग लाइसेंस बिना रिश्वत दिए या एजेंटों के बिना नहीं बन सकता है लेकिन ऐसा नहीं है. अब सरकार ने डीएल बनवाने के प्रोसेस को काफी आसान कर दिया है. वहीं कई लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में टेस्ट भी देना होता है. लेकिन अब सरकार ने एक नया नियम लाया है जिससे अब बिना आरटीओ (RTO) में टेस्ट दिए ही ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस.
क्या है नया नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2024 से कुछ नियमों में बदलाव किया है. इस बदलाव को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा किया गया था. ऐसे में अब ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए एप्लीकेंट किसी प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर भी टेस्ट को दे सकता है. वहीं पहले यह नियम था कि एप्लीकेंट को RTO में जाकर ही टेस्ट देना होता था.
बता दें कि RTO में लंबी लाइनों के झंझट से निजात पाने के लिए यह नियम लाया गया है. ऐसे में अब प्राइवेट इंस्टीट्यूशन की मदद से टेस्ट और लाइसेंस एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट को जारी किया जाएगा. इन सभी जरूरी दस्तावेजों के आधार पर एप्लीकेंट्स को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा.
कहां से करें अप्लाई
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना भी काफी आसान है. डीएल अप्लाई करने के लिए आको https://parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. इसके साथ ही आप आरटीओ पर जाकर भी लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अलग-अलग डीएल के लिए आरटीओ में अलग-अलग फीस भी लगती है. जानकारी के लिए बता दें कि लर्नर लाइसेंस के लिए 150 रुपये की फीस लगती है. वहीं ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए 200 रुपये का शुल्क लगता है.
यह भी पढ़ें:
खराब नेटवर्क से मिलेगा छुटकारा, अब BSNL के 4G सिम में भी चलेगा 5G, जानें डिटेल्स
Published at : 18 Aug 2024 01:40 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'UPSC की जगह RSS से हो रही भर्ती, छीना जा रहा आरक्षण', राहुल गांधी का सरकार पर आरोप
जम्मू कश्मीर: चुनाव से पहले 'अपनी पार्टी' को तगड़ा झटका, दिग्गज नेता जुल्फिकार चौधरी ने थामा BJP का दामन
JNU बचेगा अपनी प्रॉपर्टी और संस्थाओं से वसूलेगा किराया, फंड की कमी के चलते लिया फैसला
'तारक मेहता...' का कंटेंट अब इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे लोग, कोर्ट ने सुनाया फैसला
नित्यानंद गायेन, पत्रकारJournalist