हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीअब इनकॉग्निटो मोड में स्विच करना होगा बेहद आसान, Google जल्द लाएगा ये शॉर्टकट
गूगल अपने सर्च ऐप में इनकॉग्निटो मोड को आसान बनाने के लिए एक नया शॉर्टकट टेस्ट कर रहा है। इस शॉर्टकट से यूजर्स सर्च बॉक्स पर टैप करके "क्रोम इनकॉग्निटो" ऑप्शन से जल्दी इनकॉग्निटो मोड में जा सकते हैं
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Kumud Malhotra | Updated at : 14 Aug 2024 11:28 AM (IST)
(गूगल जल्द पेश करने नया शॉर्टकट)
Source : Unsplash
Google New Incognito Mode: गूगल अपने सर्च ऐप में इनकॉग्निटो मोड को तेजी से एक्सेस करने के लिए नया शॉर्टकट टेस्ट कर रहा है. यूजर्स जल्दी से इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे. यह फीचर गूगल ऐप के एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए एक बीटा वर्जन में देखा गया है, जिसमें नीचे के बैनर से लेबल्स को गायब करने का ऑप्शन भी जोड़ा गया है. यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि गूगल मोबाइल और डेस्कटॉप प्लेटफार्म पर लगातार स्क्रॉलिंग सर्च रिजल्ट्स करना बंद कर सकता है.
नया इनकॉग्निटो मोड शॉर्टकट
एंड्रॉइड अथॉरिटी ने गूगल ऐप के एंड्रॉइड 15.26.34.29.arm64 पर एक नया शॉर्टकट देखा है, जो इनकॉग्निटो टैब को लाता है. यह लेटेस्ट बीटा वर्जन गूगल प्ले डेवलपर प्रोग्राम से अपडेट लेने के लिए ऑप्ट किए गए टेस्टर्स के लिए डाउनलोड के लिए अवेलेबल है.
इस नए शॉर्टकट के जरिये सर्च बॉक्स पर टैप करने से कीबोर्ड के ऊपर एक नया "क्रोम इनकॉग्निटो" ऑप्शन दिखाई देगा। यह यूजर्स को प्रेजेंट सलूशन की तुलना में तेजी से इनकॉग्निटो मोड में स्विच करने में इजी बना सकता है, जिसमें स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करना और फिर अकाउंट के नीचे इनकॉग्निटो टैब को चूज करने का ऑप्शन है ।
होम टैब का नया रूप
अपडेट से गूगल ऐप के होम टैब के लिए एक नया रूप भी आया है। जो लेबल पहले दिखाई देते थे, जैसे कि होम, सर्च और सेव्ड, अब छिपे हुए हैं, जबकि केवल आइकॉन ही दिखाई दे रहे हैं। यह इंटरफ़ेस को एक आसान रूप देता है।
हालांकि ये ऑप्शन नए गूगल ऐप बीटा अपडेट के साथ अवेलेबल हैं, गैजेट्स 360 के कर्मचारियों ने इन्हें एक्सेस करने में फैलियर जताई, जिससे पता चलता है कि यह एक सर्वर-साइड बदलाव हो सकता है।
सर्कल टू सर्च फीचर का अपडेट
गूगल ऐप में सर्कल टू सर्च नामक एक नया फीचर भी जोड़ा जा रहा है – जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बना एक विज़ुअल लुकअप फीचर है। इसे गूगल ऐप के बीटा वर्जन में देखा गया और यह यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाई देने वाले किसी भी QR कोड या बारकोड को स्कैन करने की परमिशन दे सकता है।
यह भी पढे :Block Adult Content: बच्चों को एडल्ट कंटेंट से कैसे बचाएं? अपने मोबाइल में तुरंत करें ये सेटिंग्स
Published at : 14 Aug 2024 11:28 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
अनंत सिंह को एक-47 मामले में पटना हाई कोर्ट ने किया बरी, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
'मेरी भी बेटी है...', डॉक्टर रेप-मर्डर के विरोध अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे TMC सांसद
एडवांस बुकिंग में ही 'स्त्री 2' ने लगा दी 'खेल खेल में' और 'वेदा' की वाट
एसिड बढ़ने पर बैंगन खा सकते हैं?
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य