हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीअब जो चाहे वो नंबर मिलेगा, Jio ले आया धमाकेदार स्कीम, जानें पूरा प्रोसेस
रिलायंस जियो की ये नई स्कीम JioPlus पोस्टपेड यूजर्स के लिए लाई गई है. इसके साथ ही यूजर्स को इस स्कीम के साथ एक नया सिम कार्ड भी दिया जाएगा.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 19 Aug 2024 05:31 PM (IST)
(जियो का मनपसंद नंबर पाने की नई स्कीम)
Source : Unsplash
Reliance Jio: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन स्कीम पेश की है. इसमें आप फीस चुकाकर अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं. यह स्कीम कंपनी ने ऐसे लोगों के लिए निकाली है जो अपना नंबर अपने मन के हिसाब से खरीदना चाहते हैं. जियो च्वॉइस नंबर स्कीम के तहत यूजर महज 499 रुपये देकर अपना नंबर चुन सकते हैं. इसमें यूजर को अपने नंबर के आखिरी के 4-6 अंक चुनने की सुविधा मिलती है. अगर यूजर ने जिस नंबर को चुना है वह उपलब्ध नहीं है तो जियो यूजर को उसके पिनकोड के आधार पर अन्य नंबरों का ऑप्शन भी देगा.
क्या है प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो की ये नई स्कीम JioPlus पोस्टपेड यूजर्स के लिए लाई गई है. इसके साथ ही यूजर्स को इस स्कीम के साथ एक नया सिम कार्ड भी दिया जाएगा. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले https://www.jio.com/selfcare/choice-number वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां अपना JioPostpaid Plus नंबर डालें. फिर OTP डालकर वेरिफाई करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आप अपनी पसंद के 4-6 अंक, नाम और पिन कोड दर्ज कर सकते हैं.
फिर आपको आपके पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध फोन नंबर दिखाई देंगे. यहां आप अपनी पसंद का नंबर चुनकर और पेमेंट करके नया सिम कार्ड ले सकते हैं. इसके अलावा आप माई जियो ऐप से भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. स्मार्टफोन पर MyJio ऐप डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करें. ऐप में अपने जियो पोस्टपेड नंबर डालें. यहां "चुना हुआ नंबर" ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपना नाम, पिन कोड और पसंद के आखिरी के 4-5 अंक डालें और "उपलब्ध नंबर दिखाएं" पर क्लिक करें.
प्रीमियम यूजर्स को होगा फायदा
रिलायंस जियो के इस नई स्कीम से प्रीमियम यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है. इसके साथ ही अब लोग अपने मनपसंद नंबर को आसानी से सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए पहले मनमुताबिक फीस ली जाती थी, वहीं अब 499 रुपये में इस स्कीम का लाभ प्रीमियम के साथ ही अन्य यूजर्स को भी लाभ मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
इस रक्षाबंधन पर बहन को देना है गिफ्ट तो इन Smartphones का कर सकते हैं चयन, कीमत 10 हजार से भी कम
Published at : 19 Aug 2024 05:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी का पॉलीग्राफी टेस्ट करेगी CBI, कोर्ट से मिली इजाजत
NDA से उपेंद्र कुशवाहा भेजे जाएंगे राज्यसभा, BJP से होगा दूसरा उम्मीदवार
ओपनिंग वीकेंड पर 'स्त्री 2' ने मचाई तबाही, वर्ल्डवाइड कलेक्शन इन फिल्मों को चटाई धूल
नसबंदी के बाद भी पांचवे बच्चे का पिता बन गया शख्स, अब अदालत से कर दी ये मांग
ABPLIVE