Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

अशोक गहलोत का पीएम पर विवादित बयान, कहा- उनकी सोच गंदी और फासिस्ट

1 वर्ष पहले 27

Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. राजस्थान के CM गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Nov 2023 12:08 PM (IST)

Rajasthan Assembly Elections 2023 CM Ashok Gehlot attack on Prime Minister Narendra Modi अशोक गहलोत का पीएम पर विवादित बयान, कहा- उनकी सोच गंदी और फासिस्ट

अशोक गहलोत ( Image Source : ABP Live )

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार (15 नवंबर) को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है, वह बयान के जरिये नेताओं पर छींटाकशी कर रहे हैं. पीएम मोदी मणिपुर क्यों नहीं गए. मणिपुर में आग लगी हुई थी और पीएम राजस्थान की जिक्र कर रहे थे. मोदी जी की सोच गंदी है और फासिस्ट है. हम काम के भरोसे ये चुनाव जीत रहे हैं.

पीएम मोदी ने मंगलवार (14 नवंबर) को बैतूल में एक जनसभा में बिना नाम लिए राहुल पर तंज कसा था. प्रधानमंत्री ने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर कहा था कि, 'कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.

कांग्रेस और गहलोत सरकार पर भी पीएम साध रहे निशाना

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में अपनी हर जनसभा में अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. पिछले महीने मोदी ने कहा था कि जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच चुका है. यहां मुख्यमंत्री गहलोत जी को भी पता है कि कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

पीएम मोदी ने कहा था कि राजस्थान की पहचान आतिथ्य सत्कार की रही है. लेकिन पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है. मुझे ये कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि जब भी अपराध की बात आती है, तो उसमें राजस्थान टॉप पर होता है. उन्होंने कहा कि अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी की वजह से राजस्थान का नाम बदनाम हुआ है. महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी आज हमारा राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है.

ये भी पढ़ें

Assembly Election 2023: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बोले, 'मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, उनकी बराबरी मुमकिन नहीं'

Published at : 15 Nov 2023 12:04 PM (IST) Tags: Rajasthan Election Rajasthan Elections 2023 Elections 2023 Rajasthan Election 2023 हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Elections News in Hindi
Read Entire Article