हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाअसम में रची जा रही थी बड़ी साजिश! जैश ए मोहम्मद ने अपने गुर्गे को भेजे थे 14 करोड़, NIA का खुलासा
NIA Raid In Assam: एनआईए ने असम में जैश ए मोहम्मद से जुड़े संदिग्ध के पास से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित आपत्तिजनक मटेरियल जब्त किए थे. एनआईए अब उसके फाइनांशियल ट्रेल की भी जांच कर रही है.
By : सूरज ओझा | Updated at : 09 Oct 2024 09:15 AM (IST)
एनआईए जैश ए मोहम्मद से जुड़े संदिग्ध की कर रही जांच (फाइल फोटो)
NIA Raid In Assam: हाल ही में एनआईए (NIA) ने पाकिस्तान की आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक मामले में देश भर के 5 राज्यों में छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने असम के ग्वालपाड़ा का रहनेवाला शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी को शनिवार (5 अक्टूबर 2024) को गिरफ्तार कर लिया था. आरोप है कि अयूबी पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक प्रमुख संदिग्ध है और वो देश भर में हिंसक प्रचार कर युवाओं को ऑनलाइन कट्टरपंथ बना रहा है.
आरोपी के फाइनांशियल ट्रेल की जांच से जुटी NIA
छापेमारी के दौरान एनआईए ने उसके पास से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित आपत्तिजनक मटेरियल जब्त किए. सूत्रों के मुताबिक अयूबी ने कई बार जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश गया, जिस वह से एनआईए उसके ट्रेवल हिस्ट्री की भी जांच कर रही है. एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए अब अयूबी के फाइनांशियल ट्रेल की भी जांच चल रही है.
NIA को जांच के दौरान यह पता चला है कि आतंकी संघटन जैश ए मोहम्मद ने पिछले कुछ सालों में अलग अलग समय पर कस्टमर सर्विस पॉइंट (सीएसपी) के माध्यम से अयूबी को कथित तौर पर 14 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. सूत्रों के यह भी दावा किया है कि अयूबी कथित तौर पर पाकिस्तान में स्थित लोगों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा था.
देश के कई हिस्सों में NIA ने मारा छापा
अयूबी ने असम के ग्वालपाड़ा जिले के कृष्णई के तुकुरा में पीस शॉप के साथ एक सीएसपी केंद्र (एक अधिकृत सेवा केंद्र) संचालित किया, जिसे एक भागीदार बैंक की ओर से बैंकिंग लेनदेन और सेवाओं की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया था.
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामले में एनआईए ने जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई हिस्सों में छापेमारी की थी. इस मामले के सिलसिले में असम पुलिस ने ग्वालपाड़ा से आठ लोगों को पकड़कर एनआईए को सौंपा था. इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि एनआईए ने इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया है और असम पुलिस को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई.
ये भी पढ़ें : Haryana Election Results 2024: कहां गई कांग्रेस की आंधी और सुनामी? हरियाणा में भविष्यवाणी फेल होने पर क्या बोले योगेंद्र यादव
Published at : 09 Oct 2024 09:15 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
लालू यादव के करीबी राजद नेता पर ED का बड़ा एक्शन, इस मामले में 25 करोड़ की संपत्ति जब्त
LIVE: हरियाणा में BJP तो जम्मू-कश्मीर में बढ़ेगा 'INDIA' गठबंधन का कुनबा, निर्दलीय देने जा रहे समर्थन
'मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं', शादीशुदा महिला के लिए जगजीत ने तोड़े थे सारे बंधन, पति से ही मांग लिया था हाथ
RBI ने मौद्रिक नीति का रुख बदलकर न्यूट्रल किया, रेपो रेट नहीं बदला और GDP अनुमान बदले
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा