आंखों को हेल्दी बनाने के लिए इससे जुड़ी एक्सरसाइज हम आपको बताने जा रहे हैं. इससे आपकी आइसाइट अच्छी रहेगी और हेल्दी भी रहेगा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 Sep 2024 07:36 PM (IST)
आंखों के व्यायाम आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन परिणाम देखने के लिए आमतौर पर समय और लगातार प्रयास की आवश्यकता होती है. निकट दृष्टिदोष, दूर दृष्टिदोष और दृष्टिवैषम्य जैसी आंखों की स्थितियां मुख्य रूप से आँख के आकार के कारण होती हैं, और व्यायाम इसे बदल नहीं सकते. यहां कुछ आंखों के व्यायाम दिए गए हैं जिन्हें आप आज़मा सकते हैं.
पामिंग: एक योगिक व्यायाम जो आंखों के आस-पास की मांसपेशियों को आराम देता है और आँखों की थकान को कम करता है। ऐसा करने के लिए, अपनी हथेलियों को अपनी बंद आँखों पर धीरे से तब तक रखें जब तक कि सभी बाद की छवियां काली न हो जाएँ, लगभग 30 सेकंड.
पलक झपकाना: आंखों के लिए पलक झपकाना एक सरल लेकिन प्रभावी व्यायाम है. जब आप डिजिटल डिवाइस पर समय बिताते हैं, तो आपकी पलक झपकने की दर धीमी हो जाती है.
आठ का आंकड़ा: आपकी आंखों की मांसपेशियों को मज़बूत बनाता है और उनकी लचीलापन बढ़ाता है। अपने सामने लगभग छह फ़ीट की दूरी पर एक बड़ी “8” आकृति की कल्पना करें और अपनी आँखों को धीरे-धीरे घड़ी की दिशा में उसके आकार का पता लगाने के लिए घुमाएं.
20-20-20 नियम: जब आप किसी कार्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हों, तो हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर किसी चीज़ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रुकें.
Published at : 11 Sep 2024 07:36 PM (IST)
चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में घर में फेंका गया हैंड ग्रेनेड, ऑटो से आए थे बदमाश
इल्हान उमर-राहुल गांधी के फोटो पर बवाल! कांग्रेस का सवाल- मोदी सरकार अंडे छील रही है?
संजौली में बवाल पर विक्रमादित्य सिंह बोले, 'मैं प्राउड हिंदू हूं, अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी'
मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड से पहले किसे किया था फोन? कॉल डिटेल में मिला ये नाम
अली मोहम्मद माजसुप्रीम कोर्ट के वकील