- होम
- फोटो गैलरी  / हेल्थ
- आइंस्टीन से भी तेज चलेगा बच्चे का दिमाग, बस उसे खेलने के लिए दें किचन के सामान
By : एबीपी लाइव | Updated: 30 Nov 2023 04:19 PM (IST)
Child Care Tips: घर में रखें बर्तन से अगर बच्चा खेलता है तो उसका ओवरऑल विकास हो सकता है. घर के बर्तन बच्चों के लिए खिलौनों से भी बेहतर हो सकते हैं
बच्चे अक्सर खिलौने से खेला करते हैं. पैरेंट्स भी उन्हें नए-नए खिलौने लाकर देते हैं और घर की बाकी चीजों से दूर रखते हैं. उनका मानना है कि घर की चीजों से खेलने से नुकसान हो सकता है.
लेकिन शायद वे इस बात से अनजान होते हैं कि बच्चे अगर घर की चीजों से खेले तो ये उनके लिए खिलौने से भी ज्यादा बेहतर हो सकता है.पीडियाट्रिशियंस भी सलाह देते हैं कि वे बच्चों को घर में रखें बर्तनों से खेलने दें.
बच्चों के दिमाग के लिए बर्तन से खेलना और नई चीजें सीखना अच्छा हो सकता है. आइए जानते हैं बर्तनों से खेलना बच्चों के लिए कैसे फायदेमंद है...
चाइल्ड एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चों को बर्तनों से खेलने का मौका देना उनकी सेहत और ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है. घर के बर्तनों से खेलने न सिर्फ बच्चों के लिए एक्साइटमेंट और इंटरेस्ट से भरा हुआ होगा बल्कि इससे बच्चों के डेवलपमेंट में भी बहुत मदद मिलती है.
अक्सर पीडियाट्रिशियंस या चाइल्ड एक्सपट्र्स इस बात की सलाह देते हैं की माता-पिता अपने बच्चों को बर्तनों से खेलने दें.
जब बच्चे बर्तनों से खेलते हैं तो उनका कम्यूनिकेशन और लैंग्वेज स्किल्स डेवलप होता है. इसका मतलब आपका बच्चा बोलना सीखता है. वह नए-नए शब्दों को अच्छी तरह सीखता है. अगर बच्चा अब तक नहीं बोल रहा है या बोलना सीख रहा है तो बर्तनों से खेलना उसके लिए जबरदस्त फायदेमंद हो सकता है. इससे बच्चे का ओवरऑल ग्रोथ होता है.
जब बच्चा बर्तनों के साथ खेलता है तो खेल-खेल में वह उनका नाम लेना सीखता है. बच्चा खेलते-खेलते जार, जग और चम्मच जैसे कई शब्द बोलता रहता है. इस तरह उसकी लैंग्वेज डेवलप होती है और वह बोलना सीखता है. बर्तनों से खेलने के कई और फायदे हो सकते हैं.
Tags: Child Health utensils Health
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Lifestyle News in Hindi
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.