Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर NIA ने किया केस दर्ज, एअर इंडिया के यात्रियों को दी थी धमकी

1 वर्ष पहले 17

Gurpatwant Singh Pannun Video: सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एनआईए ने केस दर्ज करते हुए कहा कि वो सिखों और अन्य धार्मिक समूहों के बीच नफरत बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 20 Nov 2023 07:29 PM (IST)

India Canada Row NIA Register Case Against Gurpatwant Singh Pannun Pannun over Threat to Passengers Flying Air India आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर NIA ने किया केस दर्ज, एअर इंडिया के यात्रियों को दी थी धमकी

गुरपतवंत सिंह पन्नू (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )

Gurpatwant Singh Pannun Video: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवाद जारी है. इस बीच सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू पर एअर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को धमकी देने के मामले में एनआईए ने सोमवार (20 नवंबर) को केस दर्ज किया. 

एनआई ने घोषित आतंकवादी पन्नू के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 120बी, 153ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के सेक्शन 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत भी केस किया गया है.

दरअसल पन्नू का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था. इसमें उसने एअर इंडिया की 19 नवंबर की फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को धमकी दी थी. 

एनआईए ने क्या कहा?
एनआईए (NIA) ने बयान जारी कर बताया कि पन्नू ने चार नवंबर को एक वीडियो जारी किया था. इसमें वो सिखों से कह रहा है कि वो एअर इंडिया (Air India) की 19 नवंबर और इसके बाद की फ्लाइट से यात्रा नहीं करें क्योंकि उनकी जान को खतरा होगा.

NIA Registers Case Against ‘Listed Terrorist’ Pannun over Video Threat to Passengers Flying Air India, posts @NIA_India. pic.twitter.com/6EYLhY55yc

— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2023

एनआईए ने आगे कहा कि पन्नू भारत में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए गलत नैरेटिव फैला रहा है. वो साथ ही सिखों और अन्य धार्मिक समूहों के बीच नफरत बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है. 

सरकार ने क्या कहा था?
भारत और अमेरिका की टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के बाद हाल ही में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कनाडा का जिक्र करते हुए कहा था, ''हमारी मुख्य चिंता सुरक्षा है. आपने हाल ही में गुरपतवंत सिंह पन्नू का वीडियो देखा होगा. इससे गंभीर सुरक्षा चितांए उभरती है. हमनेअपनी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट कर दी है. हमें लगता है कि वे इसे समझते हैं.'' 

बता दें कि भारत कनाडा सरकार से आए दिन पन्नू समेत अन्य खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है. 

विवाद कैसे शुरू हुआ?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में दावा किया था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल हो सकता है. इस आरोप को भारत सरकार ने खारिज करते हुए कहा था कि ट्रूडो ऐसे बयान राजनीति से प्रेरित होकर दे रहे हैं. ट्रूडो के बयान के बाद से भारत और कनाडा के बीच विवाद चल रहा है. 

ये भी पढ़ें- India-Canada Conflict: कनाडा में खालिस्तानी समर्थक नहीं आ रहे बाज, भारत ने दी कड़ी चेतावनी, याद दिलाया वियना कन्वेंशन

Published at : 20 Nov 2023 06:51 PM (IST) Tags: NIA Canada air india INDIA Gurpatwant Singh Pannun हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Read Entire Article