कार्डियक डिप्रेशन यानी दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को होने वाला तनाव है. इसका सही समय पर प्रबंधन किया जाए तो इसे रोका जा सकता है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 04 Oct 2024 07:04 AM (IST)
कार्डियक डिप्रेशन का रिस्क
Cardiac Depression: कार्डियक डिप्रेशन यानी हृदय अवसाद अब खास और कम सुनाई देने वाली बीमारी नहीं रही है. हार्ट संबंधी किसी भी तरह की बीमारी और इसके इलाज से संबंधित लोगों को कार्डियक डिप्रेशन आम बात हो गई है.हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि आमतौर ये डिप्रेशन दिल की सर्जरी, वाल्व सर्जरी, पेसमेकर लगाने के बाद ये आमतौर पर मुखर हो जाता है. खतरे की बात ये है कि इसके मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. चलिए इस बारे में जानते हैं.
क्या है कार्डियक डिप्रेशन
दिल की बीमारी से जूझ रहे और दिल की बीमारी का इलाज करवा रहे लोगों को होने वाला डिप्रेशन कार्डियक डिप्रेशन कहलाता है. डॉक्टर कहते हैं कि दिल का इलाज करवा रहे लोग जब चिंता, बेचैनी, उदासी में घिरे होते हैं तो वो अवसाद का शिकार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस
यह अप्राकृतिक बेचैनी, उदासी या खुद के प्रति सहानुभूति से जुड़ा मानसिक तनाव हो सकता है. जब कोई मरीज कार्डियक डिप्रेशन का शिकार होता है तो वो आस पास कम लोगों से बात करना कम कर देता है. उसकी भूख भी कम हो जाती है. अगर कोई उनसे उनकी बीमारी पर बात करना चाहता है तो वो चिड़चिड़े हो जाते हैं.
कार्डियक डिप्रेशन को लेकर गलतफहमी
कार्डियक डिप्रेशन के मरीजों को दरअसल इस बात की गलतफहमी हो जाती है कि वो थक गए हैं. जबकि ऐसा नहीं है. इस दौरान डाइट से जुड़े नियम और प्रतिबंधों को सोच कर भी कुछ लोग अवसाद में आ जाते हैं. जबकि ऐसा नहीं है. उनको लगता है कि उनका जीवन नीरस हो गया है. वो कभी इस बीमारी से आजाद नहीं हो पाएंगे. ऐसी गलतफहमियां कार्डियक डिप्रेशन को बढ़ाती है.
यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक
कार्डियक डिप्रेशन से बचाव है संभव
डॉक्टर कहते हैं कि दिल की बीमारी के रिस्क फैक्टर का पता लगाकर, हाई बीपी, डायबिटीज और मोटापे को कंट्रोल किया जा सकता है. इससे दिल से जुड़े रिस्क कम हो सकते हैं. इसके साथ साथ कार्डियक डिप्रेशन के मरीज के आस पास पारिवारिक माहौल, इमोशनल सपोर्ट, सही डाइट और कंसलटेशन के जरिए इसे ठीक किया जाना संभव है जिससे मरीज अपनी डेली लाइफ को बिना किसी रिस्क के जी सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 04 Oct 2024 07:04 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान पहुंचते ही मलेशियाई PM ने कश्मीर पर उगला जहर, कहा- हम पाकिस्तान के साथ
आपकी सोच से भी ज्यादा लोग हो रहे हैं कार्डियक डिप्रेशन का शिकार, जानिए इसके रिस्क
‘पार्टी में भी बोझ बने हुए थे…’ अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर बोली BJP
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3306 पदों पर भर्ती, ग्रुप C और D के लिए ये हैं योग्यता…पढ़ें पूरी डिटेल
डॉ. सुब्रत मुखर्जीरिटायर्ड प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी