हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजी“आपके रिवॉर्ड्स खत्म होने वाले हैं”, ऐसा कहकर ठगों ने महिला को लगाया 1.5 लाख का चूना
Cyber Fraud: देश में साइबर फ्रॉड के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. कहीं पर डिजिटल अरेस्ट तो कहीं पर सीबीआई अफसर बनकर लोगों को ठगा जा रहा है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 14 Sep 2024 03:27 PM (IST)
(बैंक रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स के नाम पर हुआ साइबर फ्रॉड)
Source : Unsplash
Cyber Fraud: देश में साइबर फ्रॉड के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. कहीं पर डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) तो कहीं पर सीबीआई अफसर (CBI Officer) बनकर लोगों को ठगा जा रहा है. इसी बीच साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को उसके रिकॉर्ड्स खत्म होने के नाम पर करीब 1.5 लाख रुपये का चूना लगाया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
कैसे हुई ठगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के पंचकूला में रहने वाली एक महिला को मोबाइल पर बैंक के नाम से एक मैसेज आया. ऐसे में मैसेज बैंक के नाम से था तो महिला को शक नहीं हुआ. इस मैसेज में महिला को बताया गया था कि उसके नेट-बेंकिंग प्वाइंट्स खत्म हो रहे हैं. मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया था जिसमें महिला को अपनी बैंक डिटेल्स भरनी थी. इसके बाद महिला निश्चिंत हो गई.
लेकिन कुछ समय बाद महिला के मोबाइल पर 98 हजार रुपये के ट्रांसजैक्शन का मैसेज आया. महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही एक और 49 हजार रुपये का ट्रांसजैक्शन हो गया. इसके बाद महिला ने अकाउंट को ब्लॉक कराया. इसके बाद महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कई अलग-अलग धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.
कैसे बचें ऐसे ठगों से
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कई उपाय करने होते हैं.
- किसी भी अंजान लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए.
- बैंक के नाम से आए मैसेज पर तुरंत रिप्लाई नहीं देना चाहिए.
- जवाब देने से पहले मैसेज को बैंक से जरूर वेरिफाई करा लें.
- किसी भी अंजान व्यक्ति जो आपको आकर्षक ऑफर दे, उसके झांसे में आने से बचना चाहिए.
- इसके अलावा किसी भी अजीबोगरीब नंबर से आए कॉल या व्हाट्सऐप कॉल भी नहीं उठाना चाहिए.
- अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी किसी भी को भी फोन पर शेयर नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
एक्सचेंज ऑफर में iPhone 16 खरीदने पर मिल रही 32,200 रुपये की छूट, ऐसे उठाएं फायदा
Published at : 14 Sep 2024 03:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'झुकता है तानाशाह, झुकाने वाला...', PM मोदी पर संजय सिंह का वार, बताया अमित शाह का 'अंदरूनी प्लान'
अरबाज खान ने किए गणपति दर्शन, साथ में दिखीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड
पटाखे फोड़ने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, CM केजरीवाल की रिहाई के बाद हुई थी आतिशबाजी
स्टॉक मार्केट में आ रहा बिग मंडे, बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत 3 आईपीओ की होगी लिस्टिंग
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार