Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

आसुस के नए गेमिंग फोन का टीजर रिलीज, 24GB रैम के साथ होगी ये खासियत

1 वर्ष पहले 17

आसुस के ROG Phone 8 स्मार्टफोन में कंपनी रीडिजाइन इन हाऊस ट्रिपल कैमरा सेटअप देगा. साथ ही आसुस के ROG Phone 8 फोन के दोनों स्मार्टफोन में कंपनी Qualcomm का लेटेस्ट स्नैपड्रैगल 8 जेन 3 चिपसेट देगा.

Asus ROG Phone 8 gaming smartphone official teaser out What to expect आसुस के नए गेमिंग फोन का टीजर रिलीज, 24GB रैम के साथ होगी ये खासियत

आसुस आरओजी फोन 8 ( Image Source : ABP Live )

Asus ROG Phone 8 : आसुस ने इसी साल अप्रैल के महीने में अपना ROG 7 गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इसके बाद अब कंपनी इसी लाइनअप के नेक्स्ट गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 8 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है, जिसके बारे में आसुस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस टीजर में आसुस ने Asus ROG Phone 8 के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर की है. अगर आप जल्द ही कोई नया गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम इससे जुड़ी जानकारी आपको शेयर कर रहे हैं.

Asus ROG Phone 8 की खासियत

Notebookcheck की रिपोर्ट के अनुसार आसुस ROG Phone 8 लाइनअप में दो नए मॉडल AI2401_A और AI2401_D डेवलप कर रही है. आसुस की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट के अनुसार ROG Phone 8 लाइनअप में टोन-डाउन डिजाइन मिलेगी. साथ ही ROG Phone 8 के बैक पैनल की बात करें तो इसमें एक्सटेंसिव ब्रांडिंग होगी. इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो आसुस के अपकमिंग फोन में रेक्टेंगल डिजाइन में कैमरा सेटअप मिलेगा. 

आसुस के ROG Phone 8 स्मार्टफोन में कंपनी रीडिजाइन इन हाऊस ट्रिपल कैमरा सेटअप देगा. साथ ही आसुस के ROG Phone 8 फोन के दोनों स्मार्टफोन में कंपनी Qualcomm का लेटेस्ट स्नैपड्रैगल 8 जेन 3 चिपसेट देगा. वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि आसुस ROG Phone 8 फोन के मॉडल नंबर AI2401_D में 24GB की रैम मिलेगी.   

इसके अलावा आसुस के अपकमिंग ROG Phone 8 स्मार्टफोन के बारे में अफवाह है कि इस लाइनअप में कंपनी यूएसबी टाइप सी पोर्ट दे सकती है. साथ ही ROG Phone 8 स्मार्टफोन में prominent Republic of Games का लोगों भी मिल सकता है. आपको बता दें आसुस के इस फोन्स से जुड़ी और अधिक डिटेल्स आने वाले दिनों में सामने आएंगी.  

यह भी पढ़ें : 

बिजली बिल से है सिर में दर्द! तो यूज करें ये टिप्स, राहत के साथ आधा होगा खर्च

Published at : 09 Dec 2023 11:38 AM (IST) Tags: Tech news Gaming Smartphone Asus ROG Phone 8 हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article