Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

इन बीमारियों के बारे में पहले ही बता देता है पेशाब का रंग, इग्नोर करना खतरनाक

3 महीने पहले 6

आपके टॉयलेट का रंग आपकी सेहत से जुड़ी कई सारी बीमारियों के राज उजागर करती है. शरीर में कौन सी बीमारी छुपकर बैठा है यह टॉयलेट का रंग आसानी से बता देगा.

By : एबीपी लाइव | Updated at : 04 Oct 2024 05:55 PM (IST)

जी हां पेशाब के रंग को देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपके शरीर में कौन सी बीमारी छिपी है. आज हम आपको इसपर विस्तार से बताएंगे. अगर आपके शरीर में यूरिन कैंसर, किडनी की पथरी, यूरिन इंफेक्शन, प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने दस्तक दे दी है. तो ऐसी स्थिति में आपके पेशाब का रंग अलग तरह का दिखाई देगा. पेशाब का रंग देखकर आपकी शरीर कितनी हाइड्रेटेड है इसका भी पता लगाया जा सकता है. 

सबसे पहले ये जान लें

यूरिन के कलर के बारे में बात करने से पहले आप यूरिन की मात्रा के बारे में जरूर ध्यान दें क्योंकि दिन में आप कितनी बार यूरिन जाते हैं और इस यूरिन का रंग कैसा होता है, इन बातों के साथ ही यह बात भी बहुत महत्वपूर्ण है कि यूरिन की मात्रा कितनी है. क्योंकि कुछ लोगों को यूरिन तो बार-बार आता है लेकिन जब वे वॉशरूम जाते हैं तो सिर्फ ड्रॉप-ड्रॉप करके यूरिन आता है. यह स्थिति कई मामलों में डिहाइड्रेशन को भी दर्शाती है.

यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस

पेशाब का रंग

एक स्वस्थ व्यक्ति के यूरिन का रंग पानी की तरह साफ या बहुत ही हल्का पीला रंग लिए हुए होता है. ऐसा यूरोक्रॉम नामक केमिकल के कारण होता है, जो शरीर के अंदर लगातार प्रड्यूस हो रहा होता है. इनके अलावा यूरिन का रंग किस तरह का होता है और इसके क्या मायने होते हैं, यहां जानें...

1. हल्का पीला

हल्का पीला रंग इस बात का संकेत भी होता है कि आप एक दिन में जितना पानी पी रहे हैं, उसकी मात्रा आपके शरीर के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए आप पानी अधिक मात्रा में पीना शुरू करें. इसके अतिरिक्त किडनी की बीमारी या फिर डायबिटीज के कारण भी यूरिन का रंग हल्का पीला होता है.

यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

2. गाढ़ा पीला

यूरिन का गाढ़ा पीला रंग इस बात का संकेत है कि आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो रहा है. यानी शरीर में पानी की कमी हो रही है. आप हर दिन 8 से 10 गिलास पानी पीकर, दूध, नींबू पानी और नारियल पानी पीकर अपने शरीर में हाइड्रेशन की कमी को पूरा कर सकते हैं. ऐसा करने से यूरिन का रंग अपने आप क्लियर हो जाएगा.

3. बादल जैसा या धुंधला रंग

यूरिन का रंग धुंधला होना कई तरह के गंभीर इंफेक्शन की तरफ इशारा होता है. ये ब्लेडर इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है और कई अन्य गंभीर बीमारियों के कारण भी. इसलिए इस स्थिति में बेहतर यही होता है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें.

4. लाल रंग का यूरिन

यूरिन का रंग लाल कई अलग-अलग कारणों से होता है. पहला आपकी डायट, यदि आप डायट में चुकंदर खाते हैं या इसका जूस पीते हैं तो यूरिन का रंग लाल हो जाता है. दवाओं के कारण भी ऐसा होता है. लेकिन अगर ये दोनों चीजें आपकी लाइफस्टाइल में शामिल नहीं है फिर भी यूरिन का रंग लाल है तो इसका अर्थ है कि यूरिन के साथ ब्लड आ रहा है. आप तुरंत डॉक्टर से मिलें. क्योंकि ऐसा किडनी की बीमारी, इंफेक्शन, आंतरिक चोट या फिर कैंसर जैसी भयानक समस्या के कारण भी हो सकता है.

5. यूरिन का रंग ब्राउन होना

ब्राउन कलर का यूरिन लिवर या गालब्लेडर यानी पित्ताशय में इंफेक्शन के कारण आता है. इनके अलावा पित्त की नली में ब्लॉकेज या घाव के कारण भी ऐसा हो सकता है. ब्लेडर इंफेक्शन भी इसकी वजह हो सकता है.

6. ग्रीन-ब्राउन यूरिन

अंग्रेजी दवाओं के अधिक सेवन, कलर्ड फूड्स का अधिक सेवन इस अजीब रंग के यूरिन की वजह हो सकता है. लेकिन अगर ऐसा कुछ भी आप नहीं कर रहे हैं, फिर भी ग्रीन-ब्राउन रंग का यूरिन आ रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से जाकर मिलें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 04 Oct 2024 05:55 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

एक बार शुरू हुई जंग तो तबाह होंगे कई मुल्क? अयातुल्लाह खामेनेई के भाषण की वो बड़ी बातें जिससे सिर्फ इजरायल को नहीं हर किसी को डरने की जरूरत

हुई जंग तो तबाह होंगे मुल्क? खामेनेई के भाषण की वो बातें, जिससे हर किसी को है डरने की जरूरत

श्वेता तिवारी ने दुबई में खास दोस्तों संग मनाया 44वें बर्थडे का जश्न, तस्वीरें देख फैंस बोले - ‘25वां बर्थडे मुबारक हो’

श्वेता तिवारी ने दुबई में खास दोस्तों संग मनाया 44वें बर्थडे का जश्न, तस्वीरें वायरल

 नारायणपुर में पुलिस मुठभेड़, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 14 हुई, हथियार बरामद

नारायणपुर में पुलिस मुठभेड़, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 14 हुई, हथियार बरामद

 किसानों के अकाउंट में कल आएंगे 2000 रुपये, पीएम मोदी भेजेंगे किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

किसानों के अकाउंट में कल आएंगे 2000 रुपये, पीएम मोदी भेजेंगे किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

ABP Premium

 पैसे कमाने से पहले Expert से जानें Cash Flow के बारे में | Paisa Live वोटिंग से पहले कुमारी सैलजा का विस्फोटक इंटरव्यू | Kumari Selja | BreakingArbaz Patel ने Bigg Boss Marathi,Nikki Tamboli, Splitsvilla Trolling और अधिक पर बात की OMG! Parvati और Neeti बने Best Friends, क्या Rajeev की जिंदगी में आएगा मोड़? #sbs

आनंद कुमार

आनंद कुमार

Read Entire Article