Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

एंड्रॉयड यूजर्स तुरंत डाउनलोड करें Google का नया सिक्योरिटी कोड, वरना भगवान मालिक है अपके फोन का

1 वर्ष पहले 18

चुनाव 2023 नतीजें

Google security code : गूगल ने एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन में इस खामी का जिक्र किया है, जिसमें कंपनी ने कहा कि इस खामी की वजह से एंड्रॉयड सिस्टम में कई लूज पॉइंट्स थे.

Google released security code for Android users the company instructed to download it immediately एंड्रॉयड यूजर्स तुरंत डाउनलोड करें Google का नया सिक्योरिटी कोड, वरना भगवान मालिक है अपके फोन का

गूगल सिक्योरिटी कोड ( Image Source : ABP Live )

Google security code : गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी कोड रिलीज किया है, कंपनी ने जिसे दिसंबर सिक्योरिटी अपडेट नाम दिया है. गूगल के अनुसार इस सिक्योरिटी कोड में एंड्रॉयड फोन्स की 85 खामियों को ठीक किया गया है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सीवीई 2023-40088 प्रॉब्लम शामिल है. आपको बता दें गूगल के इस सिक्योरिटी कोड में कंपनी ने उन 16 दिक्कतों को भी ठीक किया है जो एंड्रॉयड सिस्टमें में सबसे बड़ी थी. 

सीवीई-2023-40088 प्रॉब्लम क्या है?

गूगल ने एंड्रॉयड सिस्टम में सीवीई-2023-40088 प्रॉब्लम को खोजा था, जिस खामी की वजह से हैकर्स आपके एंड्रॉयड फोन में आपकी परमिशन के बिना अपना कोड डाल सकते हैं और इसकी मदद से आपकी जानकारी को चुरा सकते हैं. गूगल की ओर से दिसंबर में जारी किए गए अपडेट के बाद एंड्रॉयड यूजर्स की ये समस्या हल हो गई है. वहीं गूगल की ओर से ये नहीं बताया गया है कि सीवीई-2023-40088 की खामी की वजह से किसी यूजर्स को नुकसान हुआ भी है या नहीं.

सिक्योरिटी अपडेट पर गूगल ने कही ये बात

गूगल ने एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन में इस खामी का जिक्र किया है, जिसमें कंपनी ने कहा कि इस खामी की वजह से एंड्रॉयड सिस्टम में कई लूज पॉइंट्स थे, जिसमें कोई हैकर्स दूर या पास से आपके सिस्टम में कोड डाल सकता था और इन कोड्स के जरिए आपकी सिक्योरिटी कंप्रोमाइज हो सकती थी. आपको बता दें गूगल के अनुसार सिस्टम में ये खामी एंड्रॉयड 11, 12, 12L, 13 और 14 में देखी गई थी.

Pixel के लिए जारी नहीं किया अपडेट

यहां सबसे महत्वपूर्ण ये है कि दिसंबर सिक्योरिटी अपडेट में गूगल ने अपने पिक्सल फोन्स के लिए कोई अपडेट जारी नहीं किया है. ऐसा इसलिए है, क्योकि गूगल पिक्सल फोन्स के लिए जल्द ही अलग से अपडेट जारी करेगा, जिसमें Pixel 8 Pro फोन्स में वीडियो बूस्ट को मदद मिलेगी. साथ ही फोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो और फोटो की दो कॉपी बनेगी और एक क्लाउड के माध्यम से गूगल को भेजी जाएगी. वहीं गूगल को भेजी गई कॉपी जब तैयार हो जाएगी तो यूजर्स को नोटिफिकेशन के द्वारा इसकी जानकारी मिलेगी और ये Google फोटो लाइब्रेरी में एडऑन हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : 

Fridge को घर के किस हिस्से में रखना होता है सबसे खतरनाक? जान लेंगे तो करेंगे तौबा

Published at : 05 Dec 2023 11:52 AM (IST) Tags: Google Tech news हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article