होमटेक्नोलॉजीएडवांस डेटा प्रोटेक्शन के साथ Apple ने रिलीज किया नया iOS 17.6.1 अपडेट, जानें क्या होगा खास?
Apple iPhone New Software Update: एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए iOS और iPadOS का लेटेस्ट वर्जन 17.6.1 रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने macOS Sonoma 14.6.1 भी रिलीज किया है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 08 Aug 2024 03:11 PM (IST)
Apple ने रिलीज किया नया iOS 17.6.1 अपडेट
iPhone 17.6.1 Software Update: Apple ने अपने यूजर्स के लिए iOS और iPadOS का लेटेस्ट वर्जन 17.6.1 रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने macOS Sonoma 14.6.1 भी रिलीज किया है. इस लेटेस्ट अपडेट के साथ आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स के लिए कुछ नए बदलाव और सुधार को पेश किया गया है. बता दें कि कंपनी ने पिछले दिनों ही iOS 17.6, iPadOS 17.6 और macOS Sonoma 14.6 अपडेट को रिलीज किया था. लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने बग फिक्स किया है और ओवरऑल परफॉर्मेंस को ठीक करने पर जोर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने पुराने आईफोन जो आईओएस 17 को सपोर्ट नहीं करते हैं, उनके लिए 16.7.10 अपडेट किया है. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
जानें कैसे करें डाउनलोड
iOS 17.6.1 और iPadOS 17.6.1 को केवल एलिजिबल आईफोन और आईपैड में ही डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स फोन की सेटिंग्स पर आकर जनरल और इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप कर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं. आईफोन यूजर्स के लिए इस अपडेट में बग को फिक्स कर दिया गया है. साथ ही साथ एडवांस डेटा प्रोटेक्शन में भी अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ऐसे करें अपडेट
Settings > General > Software Update
नया अपडेट डाउनलोड करना क्यों जरूरी?
एप्पल ने बताया है कि iOS 17.6.1 अपडेट के साथ आईक्लाउड एडवांस डेटा प्रोटेक्शन फीचर को इनेबल-डिसेबल न करने देने वाले बग को फिक्स कर दिया गया है. एडवांस डेटा प्रोटेक्शन को शेयर किए जाने वाले कंटेंट के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के लिए डिजाइन किया गया है. इस फीचर को इनेबल करने के लिए पार्टिसिपेंट्स का शेयरिंग कंटेंट सुरक्षित रहता है. इससे पहले वाले अपडेट में यूजर्स को एडवांस डेटा प्रोटेक्शन फीचर को लेकर परेशानी आ रही थी. लेकिन अब इसे फिक्स कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Published at : 08 Aug 2024 03:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'आप इस तरह की गोलमोल...', अखिलेश यादव की किस बात पर सदन में भड़क गए अमित शाह
वक्फ बोर्ड बिल पर एकनाथ शिंदे की पार्टी ने साफ किया स्टैंड, श्रीकांत शिंदे बोले- 'वोट बैंक के लिए...'
भूकंप से फिर कांपा जापान, कई शहरों में लगे झटके, सुनामी की चेतावनी जारी, जानें कितनी थी तीव्रता
पहली कमाई थी ₹500, आज स्टार बन चुकी है ये बच्ची, 100 करोड़ है नेटवर्थ
अजीत सिंहपूर्व कोच, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया