हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलट्रैवलएयर इंडिया ने लगेज रूल में कर दिया बड़ा बदलाव, सफर पर निकलने से पहले जान लें यह जरूरी नियम
Air India Express Baggage Allowance: यात्रियों को केवल 20 किलोग्राम तक ही चेक-इन बैगेज की सुविधा प्राप्त थी. हालांकि, नियम में बदलाव करके 10 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज की सुविधा यात्रियों को दी गई है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Pranjul Srivastava | Updated at : 24 Jan 2025 09:55 PM (IST)
एयर इंडिया एक्सप्रेस की बैगेज पॉलिसी में बदलाव
Source : Pixabay
Air India Express Baggage Allowance: अगर आप हवाई यात्रा पर निकलने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी बैगेज पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत यात्रियों के लिए चेक-इन बैगेज की सीमा को बढ़ाया गया है. एयर इंडिया की ओर से यह बदलाव यात्रियों को सुविधा देने के लिए किया गया है. नए बदलाव के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने यात्रियों को अब 30 किलोग्राम चेक-इन बैगेज के साथ 7 किलोग्राम केबिन बैगेज की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
एयर इंडिया के पहले नियम के मुताबिक, यात्रियों को केवल 20 किलोग्राम तक ही चेक-इन बैगेज की सुविधा प्राप्त थी. हालांकि, नियम में बदलाव करके 10 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज की सुविधा यात्रियों को दी गई है. बैगेज पॉलिसी में हुए बदलाव के तहत यात्रियों को दो केबिन बैगेज तक ले जाने की अनुमति होगी. हालांकि, दोनों बैगों का वजन 7 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसमें लैपटॉप बैग, हैंडबैग, बैकपैक या छोटे साइज वाले बैग शामिल हैं. एयर इंडिया ने कहा है कि केबिन बैगेज का आकार 40 सेमी x 30 सेमी x 10 सेमी से अधिक नहीं होना चाहिए, जिससे वे सामने वाली सीट के नीचे आराम से फिट हो सकें।
बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों को विशेष छूट
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों को अतिरिक्त सुविधा दी गई है. उनके लिए बैगेज पॉलिसी में 10 किलोग्राम अतिरिक्त का प्रावधान किया गया है. यानी बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवार कुल 47 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकेंगे. इसमें 40 किलोग्राम चेक-इन बैगेज के अलावा 7 किलोग्राम केबिन बैग शामिल होगा.
हर फ्लाइट पर नहीं मिलेगी सुविधा
अगर आप सोच रहे हैं कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की हर फ्लाइट में यह सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी, तो ऐसा नहीं है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बैगेज पॉलिसी में बदलाव सिर्फ भारत से मिडिल ईस्ट व सिंगापुर के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट पर लागू होगी. अन्य उड़ानों पर बैगेज पॉलिसी पहले की तरह रहेगी. यानी उसमें 20 किलोग्राम चेक-इन बैगेज के अलावा 7 किलोग्राम केबिन बैगेज की सुविधा ही मिलेगी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से जाने वाले हैं तो सावधान, रेलवे ने इन रूटों की कई ट्रेनें की कैंसिल, देखें लिस्ट
Published at : 24 Jan 2025 09:55 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'फोन पर किसी से बात की और सस्पेंड कर दिया', वक्फ की JPC बैठक पर विपक्ष के सांसदों ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी
BMC चुनाव से पहले MVA में दरार? शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से जताई ये उम्मीद
मोहम्मद शमी ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, जानें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलेंगे या नहीं?
जब सेट पर कोस्टार से भिड़ गई थीं नोरा, जमकर की थी मारपीट, जानें किस्सा
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार