होमटेक्नोलॉजीऑफ सीजन में Water Heater को आधी कीमत में खरीदने का मौका, यहां मिल रही बेस्ट डील
Water Heaters: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ग्रेट फ्रीडल सेल चल रही है. यहां कई वॉटर हीटर पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन्हें आप 10 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 10 Aug 2024 02:13 PM (IST)
(यहां आधी कीमत में मिल रहे बेहतरीन वॉटर हीटर)
Source : ABP LIVE
Amazon Sale 2024: सर्दियां आने से पहले अगर आप वॉटर हीटर खरीदना चाहते हैं तो आपकी अच्छी खासी बचत हो सकती है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर अभी फ्रीडम सेल चल रही है जहां पर आपको कई वॉटर हीटर पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफ सीजन में इन डिवाइसों को कम कीमत में खरीदना एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. सर्दी शुरू होने पर यह डिवाइस ज्यादा डिमांड के चलते काफी महंगे हो जाते हैं. वहीं अमेजन सेल 2024 पर इन वॉटर हीटर पर करीब 56 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Crompton Arno Neo 15L
क्रॉम्पटन का ये वाटर हीटर 15 लीटर की क्षमता के साथ आता है. साथ ही ये 5 स्टार वॉटर हीटर है जिसपर कंपनी 3 लेवल सेफ्टी भी प्रदान करती है. इसके साथ ही इसमें थर्मल कट-आउट वाला फीचर भी मिल जाता है. इस हीटर को Amazon Great Freedom Festival Sale 2024 में इसे 45 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां आप इसे महज 5699 रुपये में खरीद सकते हैं.
V-Guard Divino DG 15L
इसके अलावा वी-गॉर्ड का ये वॉटर हीटर भी बाजार में काफी पसंद किया जाता है. ये 15 लीटर की क्षमता के साथ आता है. वहीं इसमें मोटे मैटेरियल का टैंक दिया हुआ है जिससे यह काफी लंबे समय तक कार्य करेगा. इसमें एडवांस थर्मोस्टेट और थर्मल कट-आउट फीचर भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं अमेजन सेल में इस हीटर पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. यहां से आप इसे महज 6399 रुपये में खरीद सकते हैं.
AO Smith HSE-SHS-015
अमेजन सेल 2024 में इस वर्टिकल वॉटर हीटर पर 49 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. वैसे तो इसकी कीमत 13,100 रुपये है लेकिन ऑफर में इस हीटर को महज 6699 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. AO Smith Water Heater में 15 लीटर की क्षमता वाला टैंक है. यह हीटर ABS प्लास्टिक क्वालिटी से तैयार किया गया है. इस हीटर पर कंपनी 5 साल की इनर टैंक और 2 साल की हीटिंग एलीमेंट की वारंटी दे रही है.
यह भी पढ़ें:
Instagram ने रोलआउट किया नया फीचर, फोटो पोस्ट करने से पहले जान लें इसके बारे में
Published at : 10 Aug 2024 02:13 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'अपनी तलवारें उठाएं और...', बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बीच कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात
शरद पवार पर पीएम मोदी के 'भटकती आत्मा' बयान पर अजित पवार का यूृ-टर्न, कहा- 'मैंने कब कहा कि...'
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक के रूमर्स क्यों फैले? सामने आई वजह!
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले देख भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, UN को भी जमकर सुनाया
शिवाजी सरकार