होमफोटो गैलरीटेक्नोलॉजीकई कमाल के फीचर्स और जबरदस्त डिजाइन के साथ लॉन्च होगा Oppo F25 Pro 5G, जानें खास खूबियां
Oppo Smartphone: ओप्पो भारत में इस महीने एक कमाल का फोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन के फीचर्स का पता तो लॉन्च के बाद ही चलेगा लेकिन डिजाइन के मामले में फोन शानदार लग रहा है.
By : देवेश झा | Updated at : 21 Feb 2024 06:33 PM (IST)
Oppo F25 Pro 5G
Oppo एफ सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन का नाम Oppo F25 Pro 5G होगा. इस फोन की चर्चाएं तो पहले से हो रही थी लेकिन कंपनी ने अब इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है. यह फोन भारत में 29 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस फोन का माइक्रो-साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर पर रिलीज किया है, जिससे एक बात पक्की हो गई है कि फोन की बिक्री इन तीनों जगहों पर की जाएगी. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
ओप्पो के इस अपकमिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इस स्क्रीन में सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग करने के लिए टॉप सेटर्ड पंच होल नॉच भी मौजूद होगा. टीज़र में फोन का कलर और डिजाइन कमाल का दिखाई दे रहा है. इस फोन को कंपनी लावा रेड और ओशियन ब्लू कलर में लॉन्च करने वाली है. फोन में फ्लैट-एज डिजाइन दिया हया है.
कंपनी ने इस फोन के कैमरा के बारे में जानकारी दी है कि इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके अलावा यह फोन 67W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा फोन में IP65 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट भी दिया जाएगा.
इस फोन का पहला बैक कैमरा 64MP OmniVision OV64B सेंसर के साथ आएगा, जबकि दूसरा कैमरा 8MP के Sony IMX355 सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल को शूट करने के लिए होगा. इनके अलावा फोन का तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आएगा. इस फोन के अगले हिस्से में 32MP का Sony IMX615 कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है.
ओप्पो ने दावा किया है कि उनका यह फोन इस सेगमेंट में 4K वीडियो ऑफर करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. फोन में 6.7 इंच की एलोमेड डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है. इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा. पहला वेरिएंट 8GB + 128GB और दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन की कीमत 25,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
Published at : 21 Feb 2024 06:33 PM (IST)
खुलकर हमास का समर्थन कर रहा चीन, कहा- उनका हिंसा आतंकवाद नहीं, वैध संघर्ष
शेर का नाम अकबर और शेरनी का नाम रखा सीता तो VHP पहुंच गई कलकत्ता हाई कोर्ट, जानें फिर क्या हुआ?
क्यों भारतीयों के लिए फ्री वीजा का सोच रहा साउदी अरब, अब हुआ बड़ा खुलासा
कार्तिक आर्यन के मोनोलॉग पर तृप्ति डिमरी ने दिया था करार जवाब, इस स्पोर्ट में अपना करियर बनाना चाहती थीं एक्ट्रेस
for smartphones
and tablets
राजीव कुमार