Israel-Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की जंग के बीच कांग्रेस ने गुरुवार (23 नवंबर) को रैली की.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 23 Nov 2023 09:28 PM (IST)
कांग्रेस की रैली ( Image Source : Video Grab )
Israel-Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की जंग के बीच कांग्रेस ने गुरुवार (23 नवंबर) को रैली की. केरल के कोझिकोड में हुई फिलिस्तीन एकजुटता रैली में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल सहित कई नेता मौजूद रहे.
रैली के दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का प्रस्ताव कहता है कि हम फिलिस्तीन के साथ हैं. वहीं शशि थरूर ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें फिलिस्तीन का जिक्र कर एक प्रस्ताव पारित किया गया था.
कांग्रेस के प्रस्ताव में लिखा था,''अब सीडब्लयूसी मीडिल ईस्ट में छिड़े युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर पीड़ा व्यक्त करती है. सीडब्लयूसी फिलिस्तीन के लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालीन समर्थन को दोहराती है.''