होमलाइफस्टाइलहेल्थकैंसर के लक्षण जिन्हें अक्सर महिलाएं अनदेखा कर देती हैं, जानें इन्हें कैसे पहचानें?
कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसके लक्षणों को समय पर पहचानकर इलाज शुरू किया जा सकता है. कई बार महिलाएं कुछ लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं, जो कैंसर का संकेत हो सकते हैं.
By : चांदनी कुमारी | Updated at : 25 Jul 2024 05:47 PM (IST)
महिलाओं में कैंसर के लक्षण
कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसके लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज शुरू किया जा सकता है. अक्सर महिलाएं कुछ लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं, जो कैंसर का संकेत हो सकते हैं. आइए, जानते हैं कौन-कौन से लक्षण हैं जिन्हें हमें अनदेखा नहीं करना चाहिए और इन्हें कैसे पहचानें?
वजन का अचानक कम होना
अगर बिना किसी कारण के आपका वजन तेजी से कम हो रहा है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है. कई बार महिलाएं इसे डायटिंग या व्यस्त लाइफस्टाइल का हिस्सा समझती हैं, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
थकान और कमजोरी
लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर आप पर्याप्त आराम और नींद के बाद भी थका हुआ महसूस कर रही हैं, तो डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है.
ब्रेस्ट में बदलाव
ब्रेस्ट में किसी भी तरह की गांठ, सूजन, दर्द या आकार में बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है. नियमित रूप से ब्रेस्ट की सेल्फ-एग्जामिनेशन करना चाहिए.
अनियमित पीरियड्स
अगर आपके पीरियड्स अचानक अनियमित हो गए हैं या बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है, तो यह भी कैंसर का लक्षण हो सकता है. इसे सामान्य मानकर न छोड़ें और डॉक्टर से संपर्क करें.
त्वचा में बदलाव
त्वचा पर नए तिल, मोल या किसी पुराने तिल में बदलाव, रंग बदलना, आकार बढ़ना या खुजली होना, यह सब स्किन कैंसर के संकेत हो सकते हैं. त्वचा की जांच करवाना जरूरी है. ताकि समय पर इलाज किया जा सके.
पेशाब या मल त्याग में बदलाव
अगर आपको पेशाब करने में दिक्कत हो रही है, बार-बार पेशाब आना या ब्लड आना, तो यह भी कैंसर का संकेत हो सकता है. इसके अलावा, मल त्याग में बदलाव भी महत्वपूर्ण हो सकता है.
लगातार खांसी या गले में खराश
अगर आपको लंबे समय से खांसी या गले में खराश है जो ठीक नहीं हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें. यह फेफड़ों या गले के कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर यह समस्या लगातार बनी रहे, तो डॉक्टर से जांच करवाना बहुत जरूरी है. समय पर पहचान और इलाज से बीमारी को नियंत्रित करना आसान हो जाता है.
कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज न करें
अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी महसूस हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें. जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और आवश्यक जांच करवाएं. समय पर पहचान और इलाज से कैंसर को हराना आसान हो जाता है. अपनी हेल्थ का ध्यान रखें और नियमित जांच करवाते रहें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :
ऑटोइम्यून थायरॉयड क्या है? जानें कौन से विटामिन की कमी से होती है यह बीमारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 25 Jul 2024 05:47 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
अमेरिका ने रूस से रिश्तों पर भारत को दिया ज्ञान, विदेश मंत्रालय ने सुनाई खरी-खरी, कहा- 'सभी को...'
मंत्री मदन दिलावर ने बलदेव गोरा को पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर से हटाया, जानें क्या है अशोक गहलोत से कनेक्शन?
10 साल पहले आई सलमान खान की फिल्म पर हुई थी पैसों की बारिश, जानें क्या है नाम
खुशी मातम में बदली, 'बेटे के लिए दुल्हन देखने गए, घर लौटे तो पता चला खानदान का इकलौता बेटा मारा गया है'
डॉ. दिनेश मिश्रबिहार सरकार के पूर्व सलाहकार