होमलाइफस्टाइलहेल्थक्या अल्जाइमर के मरीजों के लिए फिश ऑयल फायदेमंद? स्टडी में सामने आई नई बात
फिश ऑयल हेल्दी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड (ओमेगा-3 PUFA) होता है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 03 Aug 2024 01:29 PM (IST)
अल्जाइमर रोग से जुड़े जरूरी फैक्ट्स
फिश ऑयल हेल्दी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड (ओमेगा-3 PUFA) होता है. इसलिए यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक बहुत अच्छा सोर्स है. फिश ऑयल के काफी ज्यादा फायदे होते हैं. हालांकि फिश ऑयल को लेकर यह भी कहा जाता है कि इसके स्वास्थ्य संबंधी कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं. जिसे डाइट में शामिल करने से स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ता है. आज हम इसके फायदे-नुकसान दोनों के बारे में विस्तार से जानेंगे.
फिश ऑयल के स्वास्थ्य संबंधी कई सारे फायदे होते हैं
फिश ऑयल को डाइट में शामिल करने दिल से संबंधित बीमारियों में काफी ज्यादा फायदा होता है.
यह आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए भी ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत फायदेमंद होता है.
तेज दिमाग और मेमोरी बढ़ाने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.
फिश ऑयल को डाइट में शामिल करने APOEε4 जीन वाले लोगों के लिए काफी अच्छा होता है. जिसके कारण अल्जाइमर जैसी बीमारी का जोखिम कम होता है. JAMA Network OpenTrusted Source में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों न्यूरोन से संबंधी दिक्कतें थी उन्हें यह फिश ऑयल दिया है देखा गया कि उनकी सेहत में सुधार हुई है.
अल्जाइमर एसोसिएशन के अनुसार, ऐसे कई कारक हैं जो किसी व्यक्ति में अल्जाइमर रोग विकसित होने के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. इनमें शामिल हैं:
आयु
धूम्रपान
अनहेल्दी डाइट और/या अधिक वजन
एक्सरसाइझ की कमी
फैमिली हिस्ट्री
कई जीन की पहचान की गई है जो अल्जाइमर से जुड़े हैं, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध APOE जीन है.
APOEε4, अल्जाइमर विकसित होने के जोखिम को बढ़ाता है, खासकर उन लोगों में जो अपने माता-पिता दोनों से APOEε4 विरासत में लेते हैं.
3 सॉफ्ट जेल मछली के तेल के कैप्सूल एक दिन
रिसर्च में 75 साल और उससे अधिक आयु के 102 लोगों को शामिल किया गया था जिनके ओमेगा-3 फैटी एसिड का लेवल कम था. सभी प्रतिभागी आम तौर पर स्वस्थ थे, उनमें कोई मनोभ्रंश नहीं था (मिनी-मेंटल स्टेट एग्जामिनेशन और शुरुआत में MRI स्कैन द्वारा मापा गया), लेकिन उनमें कुछ हद तक व्हाइट मैटर के घाव थे (वृद्ध लोगों में मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं में सामान्य परिवर्तन). रिसर्चर ने आधे प्रतिभागियों को प्रतिदिन 3 सॉफ्ट जेल कैप्सूल में 1.65 ग्राम ओमेगा-3 दिया। उन्होंने नियंत्रण समूह को केवल सोयाबीन तेल युक्त 3 सॉफ्ट जेल दिए, जो स्वाद, रूप, गंध और बनावट में ओमेगा-3 कैप्सूल के समान थे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Diabetes And Sleep: नींद और डायबिटीज में क्या है लिंक? जान लीजिए हेल्थ से जुड़ी ये जरूरी बात
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 03 Aug 2024 01:29 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
वायनाड में ‘मर्फी’ और ‘माया’ इंसानों को भी दे रहे मात, जहां फेल हुई रेस्क्यू टीम वहां अकेले 10 शवों को खोज निकाला
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इन घटनाओं के लिए मायावती ने BJP-कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, कहा- 'देश के हितों को ताक पर रखा'
उड़ते हुए प्लेन का तेल खत्म हो जाए तो क्या होगा? जानें कितनी देर में हो जाएगा क्रैश
अनुज ने वनराज को लगाया गले, शो में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट
ABPLIVE