होमलाइफस्टाइलहेल्थक्या एग फ्रिजिंग करवाने का कोई साइड इफेक्ट होता है? जानें एक्सपर्ट के अनुसार
एग फ्रिजिंग के जरिए महिलाएं अपने अंडों को फ्रीज करके भविष्य के लिए सेप रख सकती हैं, लेकिन कई बार महिलाओं के मन में डर होता है कि इसका कोई साइड इफेक्ट्स तो नहीं है.
By : चांदनी कुमारी | Updated at : 12 Aug 2024 08:11 AM (IST)
एग फ्रिजिंग के साइड इफेक्ट्स
एग फ्रिजिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिलाओं के अंडों को भविष्य में प्रेग्नेंसी के लिए फ्रीज करके सेफ रखा जाता है. यह उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होता है जो किसी कारणवश अपनी प्रेग्नेंसी को कुछ समय के लिए टालना चाहती हैं. लेकिन कई महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि क्या एग फ्रिजिंग के कोई साइड इफेक्ट होते हैं. आइए, एक्सपर्ट की राय से इसे समझते हैं.
एग फ्रिजिंग की प्रक्रिया
एग फ्रिजिंग में महिला के अंडाशय से अंडे निकाले जाते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में "ओवम रिट्रीवल" कहा जाता है. इसके लिए सबसे पहले हार्मोनल दवाओं का उपयोग किया जाता है, जिससे अंडाशय में एक बार में कई अंडे बन सकें. फिर इन्हें एक मामूली सर्जिकल प्रक्रिया के जरिए निकाला जाता है और बेहद ठंडे तापमान पर फ्रीज कर दिया जाता है.
हो सकते ये साइड इफेक्ट्स
- हार्मोनल दवाओं का प्रभाव: अंडाशय को उत्तेजित करने के लिए दी जाने वाली हार्मोनल दवाओं के कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जैसे सिरदर्द, मितली, सूजन, या मूड स्विंग्स। ये प्रभाव अस्थायी होते हैं और कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं.
- ओवेरियन हाइपरस्टिम्युलेशन सिंड्रोम (OHSS): कुछ मामलों में, हार्मोनल दवाओं की वजह से ओवेरियन हाइपरस्टिम्युलेशन सिंड्रोम हो सकता है. इससे अंडाशय में सूजन और दर्द हो सकता है, लेकिन यह बहुत कम मामलों में ही होता है.
- सर्जिकल जोखिम: अंडे निकालने की प्रक्रिया एक छोटी सी सर्जरी होती है, जिसमें संक्रमण या खून का बहाव का हल्का सा खतरा हो सकता है. हालांकि, यह जोखिम बहुत ही कम होता है और अधिकतर मामलों में कोई समस्या नहीं होती.
- भावनात्मक प्रभाव: एग फ्रिजिंग की प्रक्रिया के दौरान कुछ महिलाएं भावनात्मक तनाव या चिंता महसूस कर सकती हैं. ऐसे में दोस्तों, परिवार, या काउंसलर की मदद लेना फायदेमंद हो सकता है.
एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट्स का कहना है कि एग फ्रिजिंग की प्रक्रिया आमतौर पर सुरक्षित होती है और इसके साइड इफेक्ट्स हल्के होते हैं. जिन महिलाओं को भविष्य में प्रेग्नेंसी की योजना है और वे अपनी फर्टिलिटी को सुरक्षित रखना चाहती हैं, उनके लिए एग फ्रिजिंग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
एग फ्रिजिंग का करवाने का सही समय
एग फ्रिजिंग का सही समय वह होता है जब महिला की प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी) सबसे अच्छी होती है, यानी 20 से 35 साल की उम्र के बीच. इस समय अंडों की गुणवत्ता और संख्या सबसे ज्यादा होती है, जिससे भविष्य में प्रेग्नेंसी की सफलता दर भी बेहतर रहती है. अगर कोई महिला अपने करियर, हेल्थ, या अन्य कारणों से प्रेग्नेंसी को टालना चाहती है, तो 35 साल से पहले एग फ्रिजिंग करवाना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे अंडों को सेफ रखने और भविष्य में जब चाहें, प्रेग्नेंसी की योजना बनाने में मदद मिलती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 12 Aug 2024 08:11 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
क्या भारत के खिलाफ फैसले लेगी बांग्लादेश की नई सरकार, इंडिया-चीन को लेकर दिया ये बयान
सावधान! दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें- IMD का अपडेट
अक्षय की इस फिल्म ने सलमान, शाहरुख और रणबीर की फिल्मों को दिया था धोबी पछाड़
इस देश की 74 फीसदी आबादी नहीं जुटा पा रही दो वक्त की रोटी, 2 नौकरियां करने पर मजबूर
उत्कर्ष सिन्हा