Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

क्या कोविड वैक्सीन के चलते युवाओं में बढ़ा मौत का खतरा? ICMR की स्टडी ने दिया जवाब

1 वर्ष पहले 19

ICMR Study on Covid: देशभर में कोविड काल के बाद कई सारे युवाओं की हार्ट अटैक से मौत हुई है. ऐसे में सवाल उठने लगा कि कहीं इसकी वजह वैक्सीनेशन तो नहीं है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 21 Nov 2023 10:04 AM (IST)

Covid-19 Vaccine Not Increases Risk Of Sudden Death in Young People ICMR Study क्या कोविड वैक्सीन के चलते युवाओं में बढ़ा मौत का खतरा? ICMR की स्टडी ने दिया जवाब

कोविड वैक्सीन पर बड़ा खुलासा ( Image Source : PTI )

Covid Vaccine Death: कोविड-19 महामारी के बाद सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया. देश में लोगों को वैक्सीन की 2 अरब से ज्यादा डोज दी गईं. मगर, पिछले एक से डेढ़ साल के भीतर देश में युवाओं की हार्ट अटैक से मौत होने के कई सारे मामले सामने आए हैं. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि कहीं वैक्सीन इसके पीछे की वजह तो नहीं है. हालांकि, अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसका जवाब दिया है.

दरअसल, आईसीएमआर ने हाल ही में एक स्टडी की है. इसमें इस सवाल का जवाब ढूंढा गया है कि क्या कोविड वैक्सीन और अचानक हो रही मौतों के बीच में कोई संबंध है? अपनी स्टडी के जरिए आईसीएमआर ने बताया है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीन की वजह से युवाओं की अचनाक मौत होने का जोखिम नहीं बढ़ा है. इसमें कहा गया है कि कोविड-19 से पहले अस्पताल में भर्ती होना, परिवार में अचानक मौते होने के पुराने केस और लाइफस्टाइल में बदलाव ने अचानक होने वाली मौत की संभावना को बढ़ा दिया है. 

"COVID-19 vaccination did not increase the risk of unexplained sudden death among young adults in India. Past COVID-19 hospitalization, family history of sudden death and certain lifestyle behaviours increased the likelihood of unexplained sudden death," says ICMR Study pic.twitter.com/pmeh0et1On

— ANI (@ANI) November 21, 2023

स्टडी में क्या प्रमुख जानकारी मिली?

आईसीएमआर की स्टडी में बताया गया है कि वैक्सीन की वजह से अचानक होने वाली मौत के साथ कोई संबंध नहीं है. इसमें बताया गया है कि अगर किसी ने वैक्सीन की कम से कम एक डोज ली है, तो उस पर कोरोनावायरस से होने वाली मौत का खतरा कम हो जाता है. 

स्टडी में कहा गया है कि कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती होने का इतिहास, अचनाक मौत का पारिवारिक इतिहास, मौत से पहले 48 घंटे तक शराब पीना, ड्रग्स लेना या फिर मौत से 48 घंटे पहले जबरदस्त एक्सरसाइज करना, कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं, जिनके अचानक मौत का खतरा बढ़ जाता है.

आईसीएमआर की तरफ से इस स्टडी को 1 अक्टूबर, 2021 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक किया गया. इसमें देशभर के 47 अस्पतालों को शामिल किया. स्टडी के लिए 18 से 45 साल की उम्र के उन लोगों को शामिल किया गया, जो स्पष्ट रूप से स्वस्थ थे. उनमें से कोई भी किसी पुरानी बीमारी से नहीं जूझ रहा था. स्टडी में पता चला कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दो डोज ली थी, उनमें अचनाक होने वाली मौत का खतरा बेहद कम था. 

यह भी पढ़ें: अदार पूनावाला बोले- अस्पतालों में वैक्सीन की मांग शून्य, हमारे पास स्टॉक में 5-6 मिलियन खुराक मौजूद

Published at : 21 Nov 2023 09:42 AM (IST) Tags: Covid-19 COVID 19 Breaking news abp News COVID Vaccine हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article