Caste Census: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी जातिगत जनगणना की मांग उठाया है. उन्होंने इसे समाज के लिए जरूरी बताया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 11 Oct 2024 01:54 PM (IST)
जातिगत जनगणना को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी राहुल-नीतीश से मिलाया सुर
देशभर में इस समय जातिगत जनगणना की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे को जोरों से उठाया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि वो इस देश में जातिगत जनगणना करा कर रहेंगे.
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जातिगत जनगणना को अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था.
जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि मोदी सरकार जाति जनगणना नहीं कराना चाहती है.
अब इस मामले में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी कूद गए हैं. उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग की है और इसे जरूरी बताया है.
नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संघ, राहुल गांधी, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और ओपी राजभर भी जातिगत जनगणना की मांग का चुके हैं. अब इस कड़ी में एक नया नाम TDP प्रमुख आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का भी जुड़ गया है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या जाति जनगणना की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए? उन्होंने कहा, "हां, इस भावना का सम्मान होना चाहिए. इसमें कोई दो राय नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, "आज गरीबी सबसे बड़ा मुद्दा है. अगर आप कमजोर वर्ग से ताल्लुक रखते हों, लेकिन आप के पैसा है तो लोग आप की इज्जत करते हैं. वहीं,अगर आप उंची जाति से हैं और आप के पास पैसा नहीं है तो आप की इज्जत कोई नहीं करेगा. पैसे से संतुलन आता है और यही पर संतुलन बनाना होगा."
Published at : 11 Oct 2024 01:54 PM (IST)
मोबाइल यूज नहीं करते थे रतन टाटा, BJP सांसद ने सुनाए उनसे जुड़े अनसुने किस्से
सरकारी नौकरी छोड़ बने थे एक्टर, 'कोई मिल गया' से मिली थी मिथिलेश चतुर्वेदी को पहचान
ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश और अब इंग्लैंड ने रौंदा, पाकिस्तान को नया कप्तान मिलने की कवायदें तेज
मंडरा रहा बड़ा खतरा? धरती से टकराया तूफान! रंगीन हो गया पूरा आसमान
आनंद कुमार