हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीक्या सच में बदल गया Facebook आइकन का कलर? जानिए वायरल दावे की क्या है सच्चाई
Facebook News: अगर आपको फेसबुक का आइकन ब्लैक दिख रहा है तो आप अकेले नहीं हैं. कई यूजर्स के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन लेकिन फेसबुक ऐप का आइकन बदला नहीं है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 02 Sep 2024 06:48 AM (IST)
क्या सच में बदल गया Facebook आइकन का कलर
Facebook Icon Colour Change: बीते दो दिनों से फेसबुक के डार्क आइकन को लेकर हजारों लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि फेसबुक का आइकन ब्लैक हो गया है. हजारों लोगों ने फेसबुक के ब्लैक आइकन की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर भी की हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा संभव हो सकता है कि फेसबुक का आइकन कलर ब्लैक हो गया है. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो इस खबर के बारे में हम आपको डिटेल में बता रहे हैं.
अगर आपको फेसबुक का आइकन ब्लैक दिख रहा है तो आप अकेले नहीं हैं. कई यूजर्स के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन लेकिन फेसबुक ऐप का आइकन बदला नहीं है. ये एक बग की वजह से हुआ था. मेटा ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. यदि आपके ऐप का आइकन भी ब्लैक दिख रहा है तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर में जाकर अपडेट कर लें. इसके बाद ये पहले जैसा दिखने लगेगा. बग के कारण फेसबुक ऐप का बैकग्राउंड कलर ब्लैक दिखने लगा था, जिसके बाद लोगों ने दावा किया था कि फेसबुक ऐप के आइकन का कलर बदल दिया गया है.
Has anyone else’s Facebook app logo changed to gold and white? pic.twitter.com/zo2NTDPRw4
— Jaçk (@JackDorey_) August 30, 2024लोगों ने दी प्रतिक्रिया
फेसबुक आइकन के कलर में बदलाव नजर आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि ऐसा संभव हो सकता है कि फेसबुक ने आइकन का कलर बदल लिया हो. हालांकि कई यूजर्स ने इस बग की वजह से बदलाव दिखने की भी बात कही. वहीं, मेटा ने कहा कि ये एक बग की वजह से हुआ, जिसे अब ठीक कर लिया है. कंपनी ने आइकन कलर में बदलाव को महज एक अफवाह बताया है.
ये भी पढ़ें-
Published at : 02 Sep 2024 06:48 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'बेखौफ घूमते अपराधी और डर कर जी रहे पीड़ित', रेप जैसी घटनाओं पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
'हरियाणा चुनाव में BJP की कई सीटों पर होगी जमानत जब्त', दीपक बाबरिया के दावे से बढ़ी हलचल
बैंक और चेक को हिंदी में क्या कहते? क्या आप जानते हैं इसका जवाब
'दौलत शोहरत और नशे में चूर था', एक्स वाइफ संग रिश्ता खराब होने पर बोले हनी सिंह
शशि शेखर