हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थखतरे में है लड़कों का भविष्य! Y क्रोमोसोम को लेकर रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में हुए रिसर्च में यह बात सामने आई है कि समय के साथ धीरे--धीरे वाई क्रोमोसोम में काफी कमी आई है. जो इंसान के प्रजनन और जेंडर को लेकर जो पूरा सिस्टम है वह काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Swati Raj Laxmi | Updated at : 27 Aug 2024 02:15 PM (IST)
हाल ही में हुए एक रिसर्च के मुताबिक Y क्रोमोसोम के लुप्त होने की बात सामने आई है. जैसा कि आपको पता है Y क्रोमोसोम पुरुष के जेंडर को निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह रिसर्च काफी ज्यादा डराने वाली है. क्योंकि अगर इस रिसर्च की मानें तो भविष्य में ज्यादा लड़कियां ही जन्म लेंगी. क्योंकि Y क्रोमोसोम विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुका है.
कैसे भ्रूण में पल रहे बच्चे का जेंडर डिसाइड होता है?
आइए इस आर्किटल में विस्तार से समझे कि कैसे क्रोमोसोम Y किस तरह से काम करता है. साथ ही जानेंगे यह विलुप्त होने के कगार पर कैसे पहुंचा. ज्यादातर मैमल्स यानि जो अपने बच्चों को दूध पिलाती हैं. उनमें यानि महिलाओं या मादा जानवर में 2 X क्रोमोसोम होते हैं. जबकि नर यानी पुरुष में एक X और एक Y क्रोमोसोम होते हैं. जब एग और स्पर्म में फ्यूजन होता है. फिर SRY जीन होता है. तब भ्रूण पुरुष होता है.
प्रेग्नेंसी के लगभग 12 सप्ताह के बाद SRY जीन एक्टिव होता है. जिसे देखकर पता लगा सकते हैं कि भ्रूण में पल रहा बच्चा पुरुष है या महिला. जो पुरुष हार्मोन टेस्टोस्टेरोन प्रोड्यूश करता है वह बच्चा पुरुष के रूप में जन्म लेता है.
मैमल्स में ऐसे काम करता है क्रोमोजोम
SRY जीन की खोज 1990 में हुई थी और पाया गया कि यह SOX9 एक्टिव करता है. जो किसी भी मैमल्स में मेल जेंडर के विकास को ट्रिगर करता है. यानि अगर यह जीन है तो गर्भ में पल रहा बच्चा पुरुष है. Y क्रोमोसोम क्यों गायब हो रहा है? मनुष्यों और प्लैटिपस के अलग होने के बाद से 166 मिलियन सालों में Y क्रोमोसोम ने एक्टिव जीन की एक महत्वपूर्ण संख्या खो दी है, जो 900 से घटकर केवल 55 रह गई है. यह हर मिलियन साल में लगभग पांच जीन का नुकसान है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले सालों में Y क्रोमोसोम अगले 11 मिलियन सालों में पूरी तरह से गायब हो सकता है.
X क्रोमोसोम में कई कार्यों वाले लगभग 900 जीन होते हैं, जबकि वाई में लगभग 55 जीन होते हैं जिनमें से केवल 27 पुरुष-विशिष्ट होते हैं. वाई का अधिकांश भाग दोहरावदार ‘जंक डीएनए’ से बना होता है. द वीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अस्थिर संरचना के साथ वाई गुणसूत्र कई पीढ़ियों के दौरान पूरी तरह से गायब होने का खतरा है.
रिसर्च रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा
जेनेटिक्स की विशेषज्ञ प्रोफेसर जेनी ग्रेव्स बताती हैं कि वाई क्रोमोसोम का आकार कम होना कोई नई घटना नहीं है. वह बताती हैं कि प्लैटिपस में, XY क्रोमोसोम जोड़ी समान सदस्यों वाले सामान्य क्रोमोसोम की तरह दिखाई देती है. ग्रेव्स ने कहा, इससे पता चलता है कि स्तनधारी X और Y बहुत पहले तक क्रोमोसोम की एक सामान्य जोड़ी थे. दो कृंतक वंशों में - पूर्वी यूरोप के मोल वोल और जापान के स्पाइनी चूहे - Y क्रोमोसोम पहले ही खो चुके थे. इन प्रजातियों में, नर और मादा दोनों में X क्रोमोसोम रहता है, लेकिन Y क्रोमोसोम और SRY जीन गायब हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: लगातार बढ़ रहे हैं बुखार और टाइफाइड के मामले, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 27 Aug 2024 02:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'भारत को शांति सम्मेलन के लिए नहीं कह सकते, वो तो खुद ही...', पीएम मोदी यूक्रेन से निकले ही थे और बदल गए जेलेंस्की के तेवर
Delhi Liquor Scam Case: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, BRS नेता के कविता को दी जमानत
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अखिलेश यादव, मायावती, राजभर और चंद्रशेखर... रास्ते अलग, मंजिल एक, यूपी में दिखेगी नई सियासी तस्वीर?
जानिए कौन हैं केविन पारेख, जो बनने जा रहे एप्पल के नए CFO
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार