हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीखराब नेटवर्क से मिलेगा छुटकारा, अब BSNL के 4G सिम में भी चलेगा 5G, जानें डिटेल्स
BSNL 5G: बीएसएनएल की तरफ से अब 4G और 5G यूजर्स के लिए एक नया USIM लॉन्च किया जा रहा है. इस नए सिम में लोगों 4जी सिम पर ही 5जी की भी सर्विस मिलेगी.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 18 Aug 2024 12:45 PM (IST)
(बीएसएनएल का यूसिम सर्विस)
Source : Unsplash
BSNL 5G: देश में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से लोगों का धीरे-धीरे मोह भंग हो रहा है. ऐसे में ग्राहक बीएसएनएल की ओर जा रहे हैं. वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल देश में तेजी से अपने 4G सर्विस को लॉन्च करने जा रही है. इसी बीच कंपनी ने देश में करीब 15 हजार नए टावरों को भी लगवाया है. वहीं 4जी के साथ ही कंपनी 5G सर्विस पर भी काम कर रही है. आपको बता दें कि बीएसएनएल की तरफ से अब 4G और 5G यूजर्स के लिए एक नया USIM लॉन्च किया जा रहा है. इस नए सिम में लोगों 4जी सिम पर ही 5जी की भी सर्विस मिलेगी.
क्या होता है USIM?
आपको बता दें कि USIM (यूनिवर्सल सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल) में एक छोटी सी चिप लगी होती है जो इसे नॉर्मल सिम कार्ड से अलग बनाती है. वहीं इस चिप वाले सिम कार्ड में यूजर्स की सारी जानकारी स्टोर की जाती है. हालांकि ये सिम दिखने में नॉर्मल सिम कार्ड जैसा ही होता है लेकिन इस सिम कार्ड को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. साथ ही इस सिम का अथेंटिकेशन और वैलिडेशन भी काफी आसान होता है. इसीलिए इसी यू-सिम को BSNL द्वारा 4G और 5G यूजर्स के पेश किया जा रहा है. इस नए सिम कार्ड से लोगों को काफी फायदा होगा. इससे अब लोगों को BSNL के 4G सिम में ही 5G की सर्विस मिलने लगेगी.
जल्द शुरू होगी BSNL 4G सर्विस
जानकारी के मुताबिक मार्च 2025 तक बीएसएनएल की 4G सर्विस को देशभर में रोलआउट किया जा सकता है. वहीं आने वाले करीब 6 महीनों में देशभर में बीएसएनएल के 4G सर्विस को शुरू किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी का लक्ष्य है कि 2025 साल के अंत तक BSNL 5G सर्विस को भी रोलआउट किया जा सकता है. ऐसे में कंपनी देश में सस्ते इंटरनेट प्लान्स के साथ ही सस्ती कॉलिंग सुविधा भी प्रदान कर सकती है. इससे बीएसएनएल देश में ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ को मजबूत कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
8GB RAM और 50MP कैमरा वाले Vivo के स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी डील, इतने हजार रुपये बचाने का मौका
Published at : 18 Aug 2024 12:45 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
Kolkata Rape and Murder: आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले कौन थे? जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
'हेमंत सोरेन को तकलीफ...', चंपई सोरेन के BJP में जाने की अटकलों पर बोले संजय राउत
इस राज्य में कॉन्स्टेबल के 5666 पदों पर निकली वैकेंसी, 69 हजार तक है सैलरी
'तारक मेहता...' का कंटेंट अब इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे लोग, कोर्ट ने सुनाया फैसला
नित्यानंद गायेन, पत्रकारJournalist