होमफोटो गैलरीहेल्थखुशहाल जीवन जीने के लिए अपनाएं, मदर ऑफ माइंडफुलनेस के सुझाए ये खास टिप्स
हम सभी चाहते हैं कि हमारा जीवन खुशहाल और हेल्दी रहे. माइंडफुलनेस एक ऐसा तरीका है जिससे आप मानसिक शांति और खुशी पा सकते हैं. आइए जानते हैं माइंडफुलनेस के कुछ आसान टिप्स ..
By : चांदनी कुमारी | Updated at : 30 Jul 2024 07:43 AM (IST)
अपने जीवन में उन चीजों पर ध्यान दें जिन्हें आप बदल सकते हैं. यह सलाह आपने पहले भी सुनी होगी, लेकिन इसे करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. फिर भी, यह याद दिलाने वाला है कि छोटे-छोटे पलों को भी खुशी से जीना जरूरी है.
हार्वर्ड की मनोवैज्ञानिक एलेन लैंगर, जिन्हें "माइंडफुलनेस की मां" भी कहा जाता है, कहती हैं कि छोटे-छोटे पलों को मजेदार और रोचक बनाना चाहिए. उन्होंने एक उदाहरण दिया जिसमें स्वीडन में एक टीम ने सबवे स्टेशन की सीढ़ियों को पियानो जैसी सीढ़ियों में बदल दिया. इससे लोग एस्केलेटर की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करने लगे क्योंकि यह मजेदार हो गया था.
लैंगर का कहना है कि आप अपनी खुशी के लिए किसी और का इंतजार क्यों करें? आप खुद इसे अपने दिमाग में कर सकते हैं. हर चीज को मजेदार, आनंददायक या कम से कम दिलचस्प बना सकते हैं. आप अपने रोजमर्रा के कामों को अधिक रोचक बना सकते हैं.
उबाऊ कामों को किसी ऐसी चीज के साथ मिलाएं जो आपको पसंद हो. जैसे सफाई करते समय अपना पसंदीदा गाना सुनें या खाना बनाते समय कल्पना करें कि आप कुकिंग शो में हैं. इससे काम करना मजेदार हो जाएगा.
ध्यानपूर्वक पल लें : अगर आप सुबह की कॉफी या नाश्ते का आनंद ले रहे हैं, तो खुद को इसका स्वाद लेने का समय दें. एक साथ कई काम करने की कोशिश न करें. हर पल का आनंद लें.
रोजाना दोहराए जाने वाले काम बोरिंग लग सकते हैं. इन्हें रोचक बनाने के लिए बदलाव करें. नया रास्ता अपनाएं, किसी दोस्त को साथ लाएं, या काम को अलग समय पर करें.
Published at : 30 Jul 2024 07:43 AM (IST)
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को मिली जान से मारने की धमकी, टीएलपी का मौलाना गिरफ्तार, जानें सरकार ने क्या कहा?
'ये संघ का खेल है', यूपी के सियासी घमासान पर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा दावा
2027 के यूपी चुनाव में किसकी सरकार? राकेश टिकैत ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
अपनी ही पार्टी को लेकर संसद में यह क्या कह गईं AAP की स्वाति मालीवाल? जानिए
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी