Ganesh Ji: बुधवार को गणेश जी का दिन होता है. ऐसे में गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक बुधवार को इन उपायों को करने से सभी बिगड़े काम बनते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 04 Sep 2024 06:12 AM (IST)
भगवान गणेश
Source : abplive
Ganesh Ji: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व आने वाला है, लेकिन उससे पहले 4 सितंबर यानि बुधवार को भी गणेश जी का आशीर्वाद पाने का शुभ संयोग बना है. विशेष बात ये है कि इसी दिन बुध ग्रह का राशि परिवर्तन यानि गोचर (Budh Gochar) सिंह राशि (Leo) में हो रहा है.
हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में हर दिन किसी न किसी देवी- देवता को समर्पित किया गया है. ज्योतिष अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश (Lord Ganesh) का दिन माना जाता है. बुधवार (Wednesday) का दिन बुद्धि प्राप्ति का दिन होता है. सनातन धर्म (Sanatan Dharma) मे ऐसी मान्यता है कि किसी भी शुभ काम की शुरुआत गणेश जी की पूजा से ही करनी चाहिए.
गणेश जी को बुध ग्रह का कारक देव माना गया है, इसलिए बुधवार को भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है. बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति को गणपति का आशीर्वाद मिलता है और इससे कुंडली में बुध की स्थिति भी मजबूत होती है. पुराणों में माना गया है कि गणेशजी की पूजा शनि ग्रह दोष को दूर करने में और शत्रुओं से बचाव के लिए भी लाभदायक होती है. इसीलिए गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है.
बुधवार के दिन ही गणेश जी की पूजा क्यों की जाती है?
पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती (Parvati) ने जब भगवान गणेश (Lord Ganesh) का निर्माण किया था तो वह बुधवार का दिन था. उस समय कैलाश पर्वत (Mount Kailash) पर बुध देव भी वहां उपस्थित थे, इसलिए बुधवार के दिन को भगवान गणेश की पूजा करने का नियम बन गया।
एक दूसरी मान्यता यह भी है कि जब भगवान शिव (Lord Shiva) त्रिपुरासुर का वध करने में विफल हो गए थे, तो उनकी परास्त का कारण यह माना गया कि भगवान शिव ने गणेश जी की पूजा किए बिना ही लड़ाई शुरू कर दी थी. तब पूरे विधि विधान के अनुसार गणेश जी की पूजा की गई और उन्हें लड्डुओं का भोग लगाया गया. इसके बाद जब युद्ध हुआ तो त्रिपुरासुर की हार हुई. यही वजह है कि हर काम से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है, ताकि कार्य में किसी प्रकार का विघ्न न आए.
बुधवार के दिन इन उपायों से बनते हैं बिगड़े काम
- बुधवार को गणेश जी की उपासना करने से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं.
- इस दिन मंदिर में जाकर या घर पर गणपति विराजमान करने के बाद उन्हें सिंदूर अर्पित करना चाहिए और मोदक का भोग भी लगाना चाहिए .
- बुधवार के दिन गणेश स्तोत्र का 11 बार पाठ करने से जातक के परिवार में सुख शांति बनी रहती है.
- इस दिन घर से निकलते समय सिंदूर का तिलक लगाने से नौकरी व व्यवसाय में सफलता मिल सकती है.
- कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए गणेश रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए.
- बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाएं और गाय को खिला दे। ये उपाय करने से धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
- भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन उन्हें 21 दूर्वा चढ़ाएं.
- इस दिन गणेश चालीसा का पाठ करने से मनुष्य के भाग्य में बढ़ोतरी होती है.
Published at : 04 Sep 2024 06:12 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
पीएम मोदी ने ब्रुनेई में ऐतिहासिक सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का किया दौरा, देखें Photos
CM के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया समेत ये VVIP
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, आसमान में झूलता दिखा कपल
सरकारी नौकरी के पेपर में पूछा टी20 वर्ल्ड कप का सवाल, जवाब देने में चकरा जाएगा सिर
डॉ. सूर्यभूषण, प्रोफेसरProfessor