Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

गूगल का Gemini AI क्या चैट जीपीटी से है बेहतर? वीडियो देख सब समझ जाएंगे आप  

1 वर्ष पहले 21

Gemini AI Video: गूगल ने अपना नया AI टूल जेमिनी एआई लॉन्च कर दिया है. ये टूल कितना स्मार्ट है ये आप लेख में अटैच की गई वीडियो के जरिए समझ सकते हैं. चैट जीपीटी भी इसके सामने फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

Gemini AI vs Chatgpt which one is better and how check Interacting video with multimodal AI गूगल का Gemini AI क्या चैट जीपीटी से है बेहतर? वीडियो देख सब समझ जाएंगे आप  

जैमिनी एआई ( Image Source : गूगल )

गूगल ने अपना नया AI टूल Gemini को लॉन्च कर दिया है. इस टूल को कंपनी ने चैट जीपीटी से भी बेहतर बताया है क्योकि ये कई तरह के टास्क को एक समय पर कर सकता है जैसे टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज, कोड आदि सभी पर ये एक समय पर काम कर सकता है.हालांकि ओपन एआई के चैट जीपीटी के साथ फिलहाल ऐसा नहीं है. जेमिनी एआई को कंपनी ने 3 साइज में लॉन्च किया है जिसमें अल्ट्रा, प्रो और नैनो शामिल है.  नैनो एंड्रॉइड डिवाइस पर आम करेगा जबकि प्रो गूगल के सर्विसेज में काम करेगा. वहीं, अल्ट्रा को कंपनी ने काम्प्लेक्स टास्को के लिए तैयार किया है.

Gemini में ऐसा क्या है भला?

गूगल का नया एआई टूल जेमिनी एक मल्टीमोडल टूल है जो एक ही समय पर कई तरह के टास्क को हैंडल कर सकता है. ये टूल चैट जीपीटी की तरह टेक्स्ट प्रांप्ट का जवाब तो देता ही है, साथ ही कई और काम भी करता है. जेमिनी एआई की क्षमता को आप आसानी से समझ पाए इसलिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं. वीडियो में देखिये कि किस तरह ये टूल इमेज को विद टाइम रीड कर रहा है और जैसे-जैसे इसमें बदलाव हो रहे हैं, वैसे-वैसे ये जानकारी दे रहा है. वीडियो में जैसे-जैसे व्यक्ति कमांड दे रहा है, वैसे-वैसे ये टूल अपडेटेड जानकारी दे रहा है. इसलिए हमने जेमिनी एआई में आंख, काम और मुंह की बात कही है क्योकि ये कई टास्क को एकसाथ कर रहा है.

जेमिनी एआई कई मामलों में इंसानो से भी बेहतर है और ये मैथ्स, लॉ, लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग में इंसानो से भी फास्ट है. फिलहाल कंपनी ने जेमिनी एआई का नैनो  वर्जन गूगल पिक्सल 8 प्रो यूजर्स के लिए जारी किया है. पिक्सल यूजर्स Gboard और Recorder App में नए टूल का मजा उठा सकते हैं.

जेमिनी एआई के फ्यूचर की बात करें तो ये टूल आने वाले समय में हमारे सभी काम-काज को आसान बना सकता है और कई चीजों में हमारी मदद कर सकता है. जैसे-जैसे कंपनी इस टूल को और बेहतर तरीके से ट्रेन करेगी ये उतना हो अच्छा और एरर फ्री हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp पर वॉइस नोट सुनते ही हो जाएंगे गायब, आया नया फीचर

Published at : 08 Dec 2023 08:56 AM (IST) Tags: Tech news Chatgpt Gemini AI हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article