IND vs AUS Final: अहमदाबाद में विश्व कप 2023 के फाइनल में एक फिलिस्तीन समर्थक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 19 Nov 2023 09:24 PM (IST)
मैच के दौरान मैदान में घुसा फिलिस्तीनी समर्थक ( Image Source : twitter/@SachinKumaaar )
ICC World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के फाइनल के दौरान एक फिलिस्तीन समर्थक टी-शर्ट पहनकर मैदान में घुस गया और फिर विराट कोहली को पकड़ लिया. इस दौरान उसने फिलिस्तीन का झंडा फहराने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया.
उसने बताया कि उसका नाम जॉन है और वह ऑस्ट्रेलिया से है. उसने कहा कि वह वह विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसा था. जॉन ने कहा कि वह फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं. एनएनआई ने उसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुलिस जॉन को पुलिस स्टेशन ले जा रही है.
A man jumped into the playground with the message printed on his T-shirt "Free Palestine" in support of stopping the bombardment happening in Gaza.#CricketWorldCup #INDvsAUSfinal #WorldcupFinal #WorldCup #ViratKohli #RohitSharma #palastine #gaza #GazaUnderAttack #IsraelHamasWar pic.twitter.com/vBZpdzjLNr
— Sachin Kumar (@SachinKumaaar) November 19, 2023'मैं फिलिस्तीन को सपोर्ट करता हूं.'
वीडियो में जॉन कह रहा है, "मेरा नाम जॉन है... मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं. मैं विराट कोहली से मिलने के लिए (मैदान में) आया था और मैं फिलिस्तीन को सपोर्ट करता हूं.' उसने गाजा में हो रही बमबारी को रोकने के समर्थन वाली टी-शर्ट पहन रखी है. उसकी टी-शर्ट पर "फ्री फिलिस्तीन' छपा हुआ था.
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.