हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीग्राहकों की मौज! Airtel ने पेश किया सिर्फ 26 रुपये का प्लान, 1.5GB डेटा के साथ मिलेंगे कई फायदे
Airtel New Plan: एयरटेल यूजर्स को मौजूदा अनलिमिटेड प्लान के साथ इस एयरटेल प्लान को सेलेक्ट करने का मौका मिलता है. इस प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग फायदा मिलेगा.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 23 Sep 2024 09:44 AM (IST)
Airtel ने पेश किया सिर्फ 26 रुपये का प्लान
Airtel 1 Day Validity Plan: एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए नए प्लान्स ऑफर करती है. फेस्टिवल सीजन से पहले कंपनी ने एक नया प्लान जारी किया है. ये प्लान ग्राहकों को खुश करने वाला है, क्योंकि इसका दाम बेहद कम है. इस प्लान में ग्राहकों को 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. कंपनी ने इस प्लान को अपने ‘Data Pack’ की लिस्ट में रखा है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस प्लान की वैलिडिटी केवल 1 दिन की है.
दरअसल, एयरटेल यूजर्स को मौजूदा अनलिमिटेड प्लान के साथ इस एयरटेल प्लान को सेलेक्ट करने का मौका मिलता है. इस प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग फायदा मिलेगा. एयरटेल ने ये प्लान खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए पेश किया है, जिन्हें इमरजेंसी में डेटा की जरूरत पड़ती है. एयरटेल के डेटा प्लान की लिस्ट में एक 22 रुपये वाला प्लान भी शामिल किया गया है. इस प्लान में 1जीबी डेटा दिया जाता है और इस प्लान में भी मौजूदा प्लान के साथ सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
बता दें कि एयरटेल समय समय पर एक्सटेंडेड वैलिडिटी के साथ अलग-अलग प्लान ऑफर करती है. कंपनी के एक 77 रुपये वाले प्लान में 5GB डेटा दिया जाता है, वहीं 121 रुपये वाले प्लान में 6GB डेटा का फायदा मिलता है. ये दोनों प्लान मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक एक्टिव रहते हैं.
इस प्लान पर भी डालें नजर
एयरटेल का 30 दिनों के वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान 219 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग के साथ कई सारे अन्य बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं. 219 रुपये वाले प्लान में लोगों को 3GB डेटा, अनलिमिटेड वायस कॉलिंग के साथ 300 SMS भी फ्री मिलता है. साथ ही इस प्लान में 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिल जाता है. इसमें लोगों को एयटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-
₹10,000 से भी कम वाले ये 5 सबसे अच्छे स्मार्ट टीवी, Flipkart Sale में मिलेंगे और भी सस्ते
Published at : 23 Sep 2024 09:44 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'मस्कुलर पॉलिसी, दिल नरम करके रहेंगे', अमित शाह को लेकर ये क्या बोल गईं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा
महाराष्ट्र में एमवीए का सीएम चेहरा कौन? कांग्रेस नेताओं ने इस सवाल का दे दिया साफ जवाब
'मुसलमानों की मस्जिदें और जमीन छीन लेगी सरकार', ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल पर अब ये क्या बोला
'आमिर खान का बेटा न होता तो फिल्म नहीं मिलती', करियर को लेकर जुनैद ने कहा ये सब
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार