होमटेक्नोलॉजीघर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं BSNL का सिम, बेहद आसान है तरीका, जानें डिटेल्स
BSNL SIM: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालही में बताया है कि बीएसएनएल की ओर से अक्टूबर 2024 तक करीब 80 हजार टावर लगाए जाएंगे.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 06 Aug 2024 01:27 PM (IST)
(घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करें बीएसएनएल का सिम कार्ड)
BSNL SIM: देश में सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी 4G सेवाएं देना शुरू कर रही है. इसके अलावा कंपनी अपने 5G नेटवर्क पर भी कार्य कर रही है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. हालही में देश में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है जिसके बाद से ही बीएसएनएल की डिमांड तेज हुई है. ऐसे में बीएसएनएल का सिम लेने के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है. लेकिन अब आप बीएसएनएल के सिम को घर बैठे ही डिलीवरी करवा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है तरीका.
जल्द लगेंगे 80 हजार टावर
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालही में बताया है कि बीएसएनएल की ओर से अक्टूबर 2024 तक करीब 80 हजार टावर लगाए जाएंगे. वहीं बचे हुए 21 हजार टावर मार्च 2025 तक लग जाएंगे. इसका मतलब ये है कि मार्च 2025 तक देशभर में बीएसएनएल के करीब 1 लाख टावर लग जाएंगे. इसके अलावा 5जी सर्विस पर भी काम चल रहा है. मंत्री ने बताया कि 4जी टावर पर ही 5जी सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है. इसके लिए कुछ बदलाव करने होंगे जिसपर काम चल रहा है.
घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं BSNL सिम
देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल देश में काफी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है. वहीं एयरटेल, जियो और वीआई के महंगे रिचार्ज के बाद से बीएसएनएल के सिम खरीदने की भी लंबी कतारें लगना शुरू हो गई है. लेकिन अगर आप चाहें तो आप BSNL के सिम कार्ड को घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
फॉलो करें ये स्टेप्स
बीएसएनएल के सिम कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना है. दरअसल, अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरह BSNL ने भी प्रून नाम की कंपनी के साथ साझेदारी में सिम कार्ड डिलीवरी का काम शुरू कर दिया है. इस वेबसाइट पर जाकर आप कई तरह के प्लान को चुन सकते हैं और ऑर्डर भी कर सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं इसका दावा है कि ये आपको 90 मिनट के अंदर सिम की डिलीवरी कर देगा.
- सबसे पहले आपकोprune.co.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको यहां पर सिम कार्ड खरीदें ऑप्शन पर क्लिक करना है. साथ ही आपको भारत देश का चुनाव करना होगा.
- अब ऑपरेटर के लिए आपको BSNL को चुनना होगा. चुनने के बाद आपको अपना प्लान का चुनाव करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसपर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी को भरने के साथ यहां मांगी गई सारी जानकारी आपको भरनी होगी.
- इसके बाद आपको अपना पता फिल करना होगा जहां पर सिम की डिलीवरी होगी.
- इसके बाद आपको पेमेंट की जानकारी के साथ पेमेंट पूरा करना होगा. ऑर्डर कंफर्म होते ही अगले 90 मिनट के अंदर आपके आप बीएसएनएल का नया सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा. इसके बाद घर पर ही आपकी केवाईसी की जाएगी और सिम को चालू किया जाएगा.
- आपको बता दें कि फिलहाल यह सुविधा कंपनी हरियाणा के गुरूग्राम और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिलों में ही प्रदान कर रही है. कुछ समय बाद ये सेवाएं बाकी अन्य शहरों में भी शुरू की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
एक महीने के मोबाइल रिचार्ज के लिए बांग्लादेश में कितने रुपये लगते हैं? जानें भारत से महंगा या सस्ता
Published at : 06 Aug 2024 01:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
बड़ा खुलासा, बांग्लादेश में हिंसा के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ
महाराष्ट्र MLC चुनाव: क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 5 विधायकों पर गिरने वाली है गाज, लिस्ट में ये नाम शामिल
अभी निराश होने की जरूरत नहीं, इन खेलों में इतने मेडल ला सकते हैं भारतीय एथलीट्स
एचडीएफसी बैंक ने फिर बदल दिए क्रेडिट कार्ड के नियम, 1 सितंबर से होने जा रहे ये बदलाव
शिवाजी सरकार