अगर आपके बच्चे को मच्छर ने काट लिया है और उसकी त्वचा पर लाल दाने निकल आए हैं, तो यहां कुछ आसान और असरदार तरीके दिए जा रहे हैं जिनसे आप तुरंत राहत दिला सकते हैं:
By : एबीपी लाइव | Updated at : 27 Aug 2024 08:55 AM (IST)
जब छोटे बच्चों को मच्छर काटता है, तो उनकी नाज़ुक त्वचा पर अक्सर लाल दाने निकल आते हैं. यह समस्या खासकर उन बच्चों के लिए होती है जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है. मच्छर के काटने से खुजली और जलन भी हो सकती है, जिससे बच्चे बेचैन हो सकते हैं.
ठंडी सिकाई करें : मच्छर काटने के बाद प्रभावित जगह पर बर्फ का टुकड़ा या ठंडी सिकाई करने से सूजन और जलन कम हो सकती है. ठंडी सिकाई से दाने और खुजली में तुरंत आराम मिलता है.
एलोवेरा जेल लगाएं : एलोवेरा का जेल त्वचा को ठंडक देता है और खुजली को कम करता है. इसे दाने वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. यह प्राकृतिक उपाय त्वचा को राहत देने में मदद करता है.
नारियल तेल का इस्तेमाल करें : नारियल का तेल त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और उसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो दानों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं. इसे हल्के हाथों से दाने वाली जगह पर लगाएं.
एंटी-हिस्टामिन क्रीम : अगर दाने बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं और खुजली भी बढ़ रही है, तो डॉक्टर की सलाह से एंटी-हिस्टामिन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह खुजली और सूजन को कम करने में प्रभावी होता है.
बच्चे को खुजाने से रोकें : खुजली होने पर बच्चे अक्सर दाने वाली जगह को खुजाते हैं, जिससे दाने और ज्यादा फैल सकते हैं या संक्रमण हो सकता है. इसलिए बच्चे को समझाएं और ध्यान रखें कि वह दाने वाली जगह को खुजाए नहीं.
Published at : 27 Aug 2024 08:55 AM (IST)
कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी हजारों भारतीयों को दिया बड़ा झटका, छात्र से लेकर नौकरीपेशा तक परेशान
छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढहने पर क्यों मचा बवाल? सरकार-विपक्ष आमने-सामने, नौसेना से जुड़ा है मामला
कब्ज से चाहिए छुटकारा तो हींग का इस तरह से करें इस्तेमाल
'मैं प्रग्नेंट हूं' इस बिन ब्याही एक्ट्रेस ने पैरेंट्स से कही ये बात, 72 घंटों में करा दी शादी
शिवाजी सरकार