आम तौर पर लोग कहते हैं कि पीरियड्स शुरू होने के बाद लड़कियों की हाइट सिर्फ 6-8 सेंटीमीटर लंबी हो सकती है. अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आइए हम आपको बताते हैं की स्वीडन की ये रिसर्च क्या बताती है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Nabila Mulla | Updated at : 04 Oct 2024 04:15 PM (IST)
लड़की की लंबाई नापते समय का दृश्य
हर कोई लंबी हाइट की ख्वाहिश रखता है. मां-बाप अपनी बेटियों की हाइट को लेकर काफी परेशान रहते हैं. उन्हें लगता है कि बेटी के पीरियड्स आ जाएंगे तो उसकी हाइट बढ़ना रुक जाएगी. आम तौर पर लोग कहते हैं कि पीरियड्स शुरू होने के बाद लड़कियों की हाइट सिर्फ 6-8 सेंटीमीटर लंबी हो सकती है. अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आइए हम आपको बताते हैं की स्वीडन की ये रिसर्च क्या बताती है.
रिसर्च में किया गया दावा
स्वीडन के गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी की एक ताजा रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि 12 साल की उम्र से पहले ही जिन लड़कियों के पीरियड्स शुरू हो जाते हैं, उनकी हाइट करीब 13 सेंटीमीटर तक लंबी हो सकती है. इस रिसर्च में 800 से ज्यादा लड़कियों को जन्म से लेकर जवानी तक उनकी प्यूबर्टी को मॉनिटर किया गया. रिसर्च में यह पता चला कि जिन लड़कियों के पीरियड्स जल्दी शुरू होते हैं, उनकी हाइट ज्यादा बढ़ती है.
स्वीडन की इस रिसर्च में यह देखा गया कि जिन लड़कियों के पीरियड्स 12 साल की उम्र से पहले शुरू हुए हैं, उनकी लंबाई में 12.8 सेंटीमीटर की औसत वृद्धि हुई है. इसके अलावा, जिन लड़कियों के पीरियड्स 14 साल की उम्र के बाद शुरू हुए हैं, उनकी लंबाई में केवल 3.1 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई.
देर से पीरियड शुरू होने का हाइट पर असर
गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक रीसर्चर और इस स्टडी के लीड ऑथर एंटन होल्मग्रेन ने बताया कि इस स्टडी से यह स्पष्ट होता है कि पीरियड्स की शुरुआत और लड़कियों की लंबाई में वृद्धि के बीच एक गहरा संबंध है. साथ ही, उन्होंने बताया कि जिन लड़कियों के पीरियड्स जल्दी शुरू होते हैं, उनकी लंबाई उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ती है, जबकि देर से पीरियड्स शुरू होने वाली लड़कियों में यह वृद्धि बहुत कम होती है.
रिसर्च से यह भी पता चला कि लड़कियों की लंबाई में वृद्धि बहुत अलग-अलग तरह से हो सकती है. कुछ लड़कियों की लंबाई में केवल 0.2 सेंटीमीटर से लेकर 31 सेंटीमीटर तक की वृद्धि देखी गई. स्वीडन के हल्मस्टाड स्थित हैलैंड अस्पताल में डॉक्टरेट की छात्रा और स्टडी की को-ऑथर जेननी गार्डस्टेड बेरघोग ने बताया कि लंबाई में यह विविधता सीधे इस बात पर निर्भर करती है कि लड़की के पीरियड्स कब शुरू होते हैं.
बीएमआई के साथ भी लिंक
स्टडी में एक और जरूरी बात सामने आई है कि लड़कियों के बचपन के बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और पीरियड्स की शुरुआत की उम्र के बीच एक खास रिश्ता है. जिन लड़कियों का बीएमआई ज्यादा होता है, उनमें पीरियड्स जल्दी शुरू होने की संभावना होती है, जबकि जिनका बीएमआई कम होता है, उनमें पीरियड्स देर से शुरू होते हैं.
इसके अलावा, जल्दी पीरियड्स शुरू होने का संबंध भविष्य में ओबीसिटी (मोटापा) और हार्ट डिसीज (हृदय रोग) के जोखिम से भी जुड़ा हुआ है. इसलिए यह स्टडी न केवल प्यूबर्टी में डेवलपमेंट को बेहतर ढंग से समझने में सहायक है, बल्कि यह भी बताती है कि लंबाई में वृद्धि और स्वास्थ्य के बीच एक गहरा संबंध है.
यह स्टडी 'फ्रंटियर्स इन पीडियाट्रिक्स' नामक जर्नल में पब्लिश की गई है. इसमें प्यूबर्टी में लड़कियों की फिजिकल ग्रोथ और स्वास्थ्य पर नया नजरिया दिखाया गया है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 04 Oct 2024 04:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
बगल में राइफल, सीने में इंतकाम की आग, ईरान के सुप्रीम लीडर के तेवर दे रहे खतरनाक अंजाम के संकेत
'देवरा' और 'स्त्री 2' को टक्कर दे रही ये फिल्म, दर्शकों में भी छा रहा पागलपन!
'हाईकमान सैलजा को इग्नोर नहीं कर सकता', CM पद के सवाल पर खुद दिया बड़ा बयान
वे तीन खिलाड़ी जो आखिरी बार खेल सकते हैं IPL, रिटायरमेंट की हो गई उम्र
आनंद कुमार