होमलाइफस्टाइलहेल्थजिम जाते हैं, लेकिन प्रोटीन डाइट नहीं लेते... जानें ऐसा करने पर क्या होता है
प्रोटीन की मात्रा का ध्यान रखना जरूरी है, खासकर जब आप जिम में वर्कआउट करते हैं. उम्र और लिंग के हिसाब से प्रोटीन की सही मात्रा लेने से आपकी मांसपेशियां मजबूत होंगी और जिम का फायदे बेहतर होगा.
By : चांदनी कुमारी | Updated at : 27 Jul 2024 02:58 PM (IST)
प्रोटीन क्यों जरूरी है?
प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. जब आप जिम में वर्कआउट करते हैं, तो आपकी मांसपेशियों में टूट-फूट होती है. प्रोटीन इन मांसपेशियों को ठीक करने और मजबूत बनाने में मदद करता है. अगर आप पर्याप्त प्रोटीन नहीं लेंगे, तो आपकी मांसपेशियां ठीक से नहीं बन पाएंगी और कमजोर हो सकती हैं.
प्रोटीन की कमी के नुकसान
- मांसपेशियों की कमजोरी: प्रोटीन की कमी से आपकी मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं. इससे आपकी ताकत कम हो जाएगी और आप जल्दी थक जाएंगे.
- थकान और कमजोरी: पर्याप्त प्रोटीन नहीं लेने से आपको जल्दी थकान महसूस होगी और आपकी ऊर्जा कम हो जाएगी.
- रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना: प्रोटीन आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. इसकी कमी से आप जल्दी बीमार पड़ सकते हैं.
- वजन कम करने में दिक्कत: अगर आपका लक्ष्य वजन कम करना है, तो प्रोटीन की कमी इसे मुश्किल बना सकती है. प्रोटीन से भरपूर आहार आपकी भूख को नियंत्रित करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है.
जिम में वर्कआउट करने वालों के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है, क्योंकि यह मांसपेशियों की मरम्मत और बड़े में मदद करता है. हर उम्र और लिंग के हिसाब से प्रोटीन की जरूरत अलग-अलग होती है. आइए जानते हैं कि किसे कितनी प्रोटीन लेनी चाहिए.
18-30 साल
मेल: इस उम्र में मेल्स को लगभग 1.6 ग्राम प्रोटीन प्रति किलोग्राम शरीर वजन के हिसाब से लेना चाहिए. अगर आपका वजन 70 किलो है, तो आपको लगभग 112 ग्राम प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए.
फीमेल: फीमेल्स को इस उम्र में लगभग 1.4 ग्राम प्रोटीन प्रति किलोग्राम शरीर वजन के हिसाब से लेना चाहिए. अगर आपका वजन 60 किलो है, तो आपको लगभग 84 ग्राम प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए।
31-50 साल
मेल: इस उम्र में मेल्स को लगभग 1.4-1.6 ग्राम प्रोटीन प्रति किलोग्राम शरीर वजन के हिसाब से लेना चाहिए. अगर आपका वजन 70 किलो है, तो आपको लगभग 98-112 ग्राम प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए.
फीमेल: फीमेल्स को इस उम्र में लगभग 1.2-1.4 ग्राम प्रोटीन प्रति किलोग्राम शरीर वजन के हिसाब से लेना चाहिए. अगर आपका वजन 60 किलो है, तो आपको लगभग 72-84 ग्राम प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए.
50 साल से ऊपर
मेल: इस उम्र में मेल्स को लगभग 1.2-1.5 ग्राम प्रोटीन प्रति किलोग्राम शरीर वजन के हिसाब से लेना चाहिए। अगर आपका वजन 70 किलो है, तो आपको लगभग 84-105 ग्राम प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए.
फीमेल: फीमेल्स को इस उम्र में लगभग 1.0-1.2 ग्राम प्रोटीन प्रति किलोग्राम शरीर वजन के हिसाब से लेना चाहिए. अगर आपका वजन 60 किलो है, तो आपको लगभग 60-72 ग्राम प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए.
प्रोटीन के अच्छे स्रोत
- अंडे: एक अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है.
- चिकन: 100 ग्राम चिकन में लगभग 31 ग्राम प्रोटीन होता है.
- मछली: 100 ग्राम मछली में लगभग 20-25 ग्राम प्रोटीन होता है.
- दाल: एक कप दाल में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन होता है.
- नट्स और बीज: एक मुट्ठी नट्स में लगभग 5-7 ग्राम प्रोटीन होता है.
- दूध और दूध से बने उत्पाद: एक कप दूध में लगभग 8 ग्राम प्रोटीन होता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: एक इंसान से दूसरे इंसान में इन चीजों से फैलता है डेंगू, भूलकर भी ना करें ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 27 Jul 2024 02:58 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'जिसे गुजरात से बाहर कर दिया था, वो...', 'भ्रष्टाचार का सरगना' कहे जाने पर अमित शाह पर भड़के शरद पवार
'24 करोड़ लोग, सिर्फ 7 एथलीट्स...', लाइव टीवी पर पाकिस्तान की हो गई 'बेइज्जती'
'ये बेहद ही बचकाना, अज्ञानतापूर्ण और तनाव...', निशिकांत दुबे के केंद्र शासित प्रदेश वाली मांग पर भड़की जेडीयू
आज से नए युग की शुरुआत, गौतम-सूर्या का मिशन 2026 होगा शुरू; भारत-श्रीलंका का पहला टी20
उत्कर्ष सिन्हा