(Source: ECI | ABP NEWS)
हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सटेबल टेनिस में मनिका बत्रा और उनकी टीम ने रचा इतिहास, भारत को पहली बार मिलेगा मेडल
Asian Table Tennis Championship 2024: भारत की महिला टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. मनिका बत्रा समेत अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 08 Oct 2024 05:47 PM (IST)
भारत की महिलाओं ने रचा इतिहास
Source : Social Media
India Medal Asian Table Tennis Championship 2024: कजाख्स्तान में खेली जा रही 2024 एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है. इसी के साथ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के इतिहास में भारत ने अपना पहला मेडल पक्का कर लिया है. एक समय भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही थी, लेकिन दक्षिण कोरिया ने शानदार वापसी करके मैच को रोमांचक बना दिया था.
आयिका मुखर्जी और मनिका बत्रा ने अपने-अपने गेम जीतकर टीम इंडिया को 2-0 से लीड दिला दी थी. एक तरफ मुखर्जी ने शिन यूबी को 11-9, 7-11, 12-10, 7-11, 11-7 से हराया. दूसरी ओर मनिका बत्रा ने जिओन जिही को 12-11, 13-11, 11-5, 5-11, 12-10 से रोमांचक अंदाज में बात दी. मगर इसके बाद श्रीका अकुला को अपने गेम में 0-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, दूसरी ओर मनिका को एक करीबी मुकाबले में शिन यूबी के हाथों 3-2 से हार मिली. इस मुकाबले के आखिरी गेम में सबकी नजरें आयिका मुखर्जी और जिओन जिही की भिड़ंत पर थीं. भारत-दक्षिण कोरिया 2-2 से बराबरी पर थे और इस दबाव की स्थिति में मुखर्जी ने जिओन को 3-0 से हराकर मैच भारत की झोली में डाला.
मेडल हुआ पक्का
एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जाने से भारतीय टीम का कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है. अब भारत का सामना बुधवार को सेमीफाइनल में जापान या सिंगापुर से होगा. पिछले साल की बात करें तो भारत की महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में छठे स्थान पर रही थी. 5वें और छठे स्थान के मुकाबले में से थाईलैंड के हाथों 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी. मगर एक साल बाद ही भारत की महिला टीम ने इतिहास रच डाला है. बताते चलें कि भारत की पुरुष टीम भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 08 Oct 2024 05:47 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
योगेंद्र यादव ने कर डाला एक और बड़ा दावा, बोले- इस राज्य में चुनाव के बाद BJP की उल्टी गिनती...
मिथुन को दादा साहब फाल्के, ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
10 लाख नौकरियों के मौके और वो भी इसी साल, रिटेल-ब्यूटी से लेकर बैंकिग-फाइनेंशियल तक अवसर
सैमसन और मयंक यादव होंगे बाहर? दूसरे टी20 में बदल जाएगी टीम इंडिया? जानें प्लेइंग इलेवन
प्रदीप डबासवरिष्ठ पत्रकार