देशभर में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेंगू के मरीजों को दिल की बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है. नए शोध में वैज्ञानिकों ने इसका खुलासा किया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 08 Sep 2024 07:40 AM (IST)
भारत में हर साल सितंबर से लेकर अक्टूबर के समय डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं. कई बार डेंगू लोगों की जान भी ले लेता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेंगू मरीजों को दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे रिसर्च के बारे में बताऊंगा, जिसमें ये खुलासा हुआ है कि डेंगू से हार्ट के मरीजों को खतरा ज्यादा होता है.
डेंगू मच्छर
बता दें कि डेंगू की बीमारी मच्छर के काटने से होती है. डेंगू से व्यक्ति को तेज बुखार आता है और शरीर में प्लेटलेट्स कम होना शुरू हो जाता है. वहीं अगर इसका समय रहते उपचार नहीं कराया जाएगा, तो मरीज की जान तक जाने की नौबत आ जाती है. शोध में सामने आया है कि डेंगू का बुखार दिल संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ाता है.
स्टडी में हुआ खुलासा
सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में इस पर शोध हुआ है. शोध में ये बात सामने आई है कि कोविड-19 की तुलना में डेंगू के मरीजों को हार्ट की बीमारियां होने का खतरा 55 फीसदी ज्यादा रहता है. जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित इस अध्ययन में डेंगू के 11,700 से अधिक मरीजों और कोविड-19 के 12 लाख से अधिक मरीजों का परीक्षण और मेडिकल डाटा का विश्लेषण किया गया है.
ये भी पढ़ें: यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, हर कोई लेता है इसके मजे
कोविड-19 से खतरनाक डेंगू
नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग मॉडलिंग के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख लेखक लिम जुए ताओ ने बताया कि डेंगू विश्व स्तर पर सबसे आम वेक्टर जनित रोगों में से एक है. डेंगू के कारण बाद में भी कई समस्याएं होती हैं.
ये भी पढ़ें:शुतुरमुर्ग जमीन के अंदर छिपाता है अपना अंडा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
डेंगू से हार्ट की बीमारियों का खतरा
देश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों और हार्ट संबंधी बीमारियों के लिए कोविड-19 को एक बड़ा कारण माना जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 के बाद हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि लॉन्गटर्म में ये बुखार ब्लड में क्लोटिंग की वजह बनता है. जिससे हार्ट की आर्टरीज में ब्लॉकेज आनी शुरू हो जाती है, लेकिन डेंगू को कोविड-19 से भी ज्यादा असरदार बताया जा रहा है. सिंगापुर के वैज्ञानिकों का कहना है कि डेंगू होने के बाद दिल की सेहत को लेकर विशेष सावधानियां बरते जाने की जरूरत है. शोध के मुताबिक डेंगू आगे आने वाले समय में शरीर पर कई प्रकार से गंभीर प्रभाव डाल सकता है. कई मामलों में गंभीर डेंगू के कारण लिवर डैमेज, मायोकार्डिटिस और न्यूरोलॉजिकल सम्स्याएं भी होने की संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: वाइन का रंग क्यों होता है गहरा लाल, पीते हुए कभी दिमाग में आया है ये खयाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 08 Sep 2024 07:40 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
कोलकाता रेप कांडः 'प्रोटेस्ट में शराबी...', ममता सरकार के मंत्री का बड़ा आरोप, BJP-CPM का भी लिया नाम
'मुझको बिल्कुल पागल लगते हैं', महेश भट्ट को लेकर शाहरुख ने क्यों कहा था ऐसा
'शिवाजी महाराज को कोई लुटेरा कहेगा तो...', जयंत पाटील पर भड़के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
पाकिस्तान की डूबती नैया कैसे होगी पार? पूर्व क्रिकेटर ने दी सलाह, जानें गंभीर का क्यों हुआ जिक्र
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार