Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

'डॉक्टर, टीचर, सिपाही और चपरासी आतंकी गतिविधियों में थे शामिल', LG मनोज सिन्हा ने किया बर्खास्त

1 वर्ष पहले 18

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर सरकार बीते तीन सालों में राज्य के प्रशासन के संविधान की धारा 311 (2) (सी) का इस्तेमाल करते हुए 50 से अधिक लोगों को बर्खास्त कर चुकी है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 22 Nov 2023 11:37 AM (IST)

Jammu and Kashmir LG manoj Sinha terminates employees from service to involvement in terror activities 'डॉक्टर, टीचर, सिपाही और चपरासी आतंकी गतिविधियों में थे शामिल', LG मनोज सिन्हा ने किया बर्खास्त

एलजी मनोज सिन्हा ( Image Source : PTI )

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी गतिविधियों में शामिल एक डॉक्टर, एक पुलिसकर्मी सहित चार सरकारी कर्मचारियों को बुधवार (22 नवंबर 2023) को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. सरकार द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में डॉक्टर निसार-उल-हसन, कांस्टेबल अब्दुल मजीद भट, प्रयोगशाला कर्मी अब्दुल सलाम राठेर और टीचर फारुख अहमद मीर को भारत के संविधान के अनुच्छेद 11 के प्रावधानों के तहत बर्खास्त कर दिया.

इन लोगों पर आरोप है कि ये अपने पदों पर रहते हुए देश विरोधी अभियानों में आतंकियों को संरक्षण देने वाले तंत्र का हिस्सा थे और उसी के लिए काम कर रहे थे. आरोप हैं कि ये आतंकियों को संरक्षण, सूचना, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रशिक्षण, भर्ती जैसे कामों को करने में मदद दे रहे थे.

J&K government terminates four government employees from service in terms of sub-clause (c) of the proviso to clause (2) of Article 311 of the Constitution of India. The four employees include a doctor, a police constable, a teacher, and a lab bearer in the higher education… pic.twitter.com/djbTg3hSpU

— ANI (@ANI) November 22, 2023

आदेश में क्या लिखा है?
जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर इन कर्मचारियों के खिलाफ प्रस्तुत किए गये सभी तथ्यों, जानकारियों से संतुष्ट हैं और इनके एक्शन के खिलाफ इन पर कार्रवाई करने की मंजूरी देते हैं.

तीन सालों में बर्खास्त किए गये 50 से अधिक लोग
अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने संविधान की धारा 311 (2) (सी) का इस्तेमाल करते हुए 50 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त किया है. ये लोग कथित तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों की मदद कर रहे थे, आतंकवादियों की विचारधारा का प्रचार कर रहे थे, धन जुटा रहे थे और अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे थे.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: 'मैं ठीक हूं, मोबाइल चार्जर भेज दो', सुरंग में फंसे मजदूर ने परिजनों से कहा- आप लोग घर जाओ

Published at : 22 Nov 2023 11:30 AM (IST) Tags: manoj sinha Jammu and Kashmir हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article