होमटेक्नोलॉजी'तुम्हारा पापा बोल रहा हूं, मेरे अकाउंट में...', AI के जरिए आवाज बदलकर ट्रांसफर करा लिए 40 हजार रुपये
AI Voice Scam News: लखनऊ के मड़ियावन थाना क्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र के पास उनके पापा की आवाज में एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने कहा कि वह उसके पिता बोल रहे हैं और उसका फोन ऑफ आ रहा है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 13 Aug 2024 11:25 AM (IST)
AI के जरिए आवाज बदलकर ट्रांसफर करा लिए 40 हजार रुपये
AI Voice Scam Case: यूपी के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से आवाज बदलकर एक शख्स से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. ठगों ने शख्स को उसके पिता की आवाज में फोन किया और इस घटना को अंजाम दिया. शख्स की शिकायत पर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, लखनऊ के मड़ियावन थाना क्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र के पास उनके पापा की आवाज में एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने कहा कि वह उसके पिता बोल रहे हैं और उसका फोन ऑफ आ रहा है. फिर डायलर ने कुछ इमरजेंसी बताया और कहा कि पैसे खाते में डाल दो. शैलेंद्र ने बताया कि अनजान शख्स की आवाज बिलकुल उसके पापा की तरह थी. फिर उसने कहा कि इमरजेंसी है, 40 हजार रुपये बैंक अकाउंट में डाल दो. चूंकि शैलेंद्र को डायलर की आवाज पिता जैसी लगी, इसलिए उन्हें कोई शक नहीं हुआ और पैसे खाते में डल दिए.
घर आए तो उड़ गए होश
शैलेंद्र जब घर आए तो उन्होंने अपने पिता से इसका जिक्र किया. फिर उनके पिता ने कहा कि इस संबंध में तो उन्होंने कोई फोन नहीं किया. इसके बाद शख्स ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. बैंक जाकर पता करने पर मालूम हुआ कि हरियाणा के किसी जरीना के अकाउंट में पैसा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
खतरनाक साबित हो रहा AI Voice Scam
बता दें कि AI Voice Scam दिन प्रतिदिन खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसे मामलों में फोन उठाने या मैसेज रिसीव करने वाले शख्स को इस मैसेज या फोन पर भरोसा नहीं करना चाहिए. साथ ही फ्रॉड होने की शिकायत तुरंत पुलिस को देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर! इस तारीख को मिलेंगे नए AI फीचर्स, सिर्फ इन मॉडल्स पर आएगा अपडेट
Published at : 13 Aug 2024 11:25 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
IMA डेलिगेशन करेगा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात, रेप-मर्डर मामले में एक्शन की होगी मांग
'मनीष सिसोदिया दिल्ली में BJP की...', दिल्ली विधानसभा चुनाव पर संदीप पाठक का बड़ा बयान
25 लाख के इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट की सुई, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से बड़ी राहत, बंद हुआ पतंजलि विज्ञापन वाला अवमानना केस
डॉ. शाह आलममहानिदेशक, चंबल संग्रहालय